ETV Bharat / state

पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला के दो-दो नाम ने बढ़ायी पुलिस की उलझन, नेपाल कनेक्शन की हो रही जांच - किशनगंज में पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार

किशनगंज के भारत नेपाल सीमा पर गिरफ्तार पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला को भारतीय क्षेत्र में बिना वीसा के अवैध रूप से प्रवेश करने को लेकर गुरुवार को पुलिस ने किशनगंज जेल भेज दिया. महिला की गिरफ्तारी के बाद देश की सभी जांच एजेंसियों की नजर इसपर है. बारीकी से जांच की जा रही है. जांच एजेंसी महिला की गतिविधियों के साथ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी आतंकी संगठनों के साथ संलिप्तता तो नहीं है.

अमेरिकन महिला
अमेरिकन महिला
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 9:59 PM IST

किशनगंज: किशनगंज जिले के भारत नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार की गयी पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला फरीदा मलिक को गुरुवार को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया. फरीदा मलिक को एक नवम्बर को भारत-नेपाल सीमा पर गलगलिया बॉर्डर में अवैध रूप से नेपाल प्रवेश करने के दौरान एसएसबी व पुलिस की टीम ने पकड़ा था. पुलिस की अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसी महिला की गतिविधियों के साथ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी आतंकी संगठनों के साथ संलिप्तता तो नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी योजना

हवाई टिकट.
हवाई टिकट.

फरीदा मलिक है या सना अख्तरः जांच के दौरान यह भी मामला प्रकाश में आया है कि अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक अंकित है, लेकिन महिला ने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक करवाया था. इससे पहले वह पंत नगर से दिल्ली पहुंची थी. महिला के पास पंत नगर से दिल्ली व दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा का टिकट भी पुलिस को मिला है. महिला के पास हवाई यात्रा के दो तीन टिकट भी मिले हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि महिला पहले भी दूसरे देश से हवाई यात्रा के जरिये नेपाल जा चुकी है. महिला से वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पायी. इसी दौरान एसएसबी जवानों ने महिला को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में अपना नाम सना अख्तर बताई. नोएडा के एक फिल्म एंड टेलीविजन अकेडमी का कार्ड दिखाया था.

महिला के पास कई एयर टिकट और बोर्डिंग पास मिलेः जब महिला से अन्य परिचय पत्र की मांग की गई तो बोली कि उपलब्ध करवाते हैं. जब महिला वैध कागजात नहीं देखा पाई तो दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट का टिकट मांगा गया. टिकट निकालने के दौरान महिला के बैग से कई एयर टिकट और बोर्डिंग पास निकला. कतर एयरवेज बोर्डिंग पास जिसका यात्रा 30 जुलाई दोहा से काठमांडू की गई थी उसमें गिरफ्तार उसने अपना नाम फरीदा मलिक बताया है. वहीं महिला के पास से पाकिस्तान का नागरिकता त्याग प्रमाण पत्र का फोटो भी प्राप्त हुआ है. इसके अलावा महिला के पास अमेरिकी पासपोर्ट नंबर ए01007049 मिला है. पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक, जन्म स्थान पाकिस्तान और निर्गत करने की तिथि 7 जून 2022 है.

बरामद दस्तावेज.
बरामद दस्तावेज.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का 3 राज्यों से कनेक्शन, अब सिम कार्ड खोलेगा राज!

भारत कब आई इसकी जानकारी नहीं दीः इसके अलावा एक अन्य यूएसए पासपोर्ट नंबर 567377463 फरीदा मलिक के नाम पर निर्गत तिथि 15 मार्च 2018 से 14 मार्च 2028 तक की उसके मोबाइल फोन पर मिला है. इसके अलावा एक वर्जिनिया ड्राइलिंग लाइसेंस कस्टमर आइडेंटिफायर नं टी24699698 फरीदा मलिक के नाम से मिला है. पुलिस ने महिला के पास मिले कागजातों की जांच के बाद पाया कि महिला के द्वारा भारतीय क्षेत्र में बिना वीसा के अवैध रूप से प्रवेश किया गया है. महिला ने बताया कि उसका कुछ समान टॉउन हॉल नोएडा उत्तर प्रदेश में रखा था, उसी को लेने के लिए भारत आई थी. पूछताछ में भारत कब आई इसकी कोई जानकारी नहीं दी.



11 माह तक उत्तराखंड की जेल में रही थीः सूत्रों से मिली जानाकारी के अनुसार फरीदा मलिक के पूर्वज देश विभाजन से पहले भारत के जयपुर में रहते थे. विभाजन के वक्त कराची पाकिस्तान चले गये. फरीदा वर्ष 1984 में पाकिस्तान से यूएसए की वर्जिनिया चली गयी. फिर 1992 में यूएसए में रहते हुये ग्रीन कार्ड हासिल की और यूएसए की नागरिक बन गई. फिर यूएसए के वर्जिनिया से कैलीफोर्निया शिफ्ट की. वर्तमान में यहीं रह रही थी. इसी दौरान एक भारतीय से निकाह किया लेकिन कुछ सालों में ही तलाक हो गया. उसका पति तलाक के बाद वापस भारत लौटा आया. वर्ष 2019 में फरीदा भी भारत आयी थी. इस दौरान वीसा खत्म होने पर उत्तराखंड के बोनबासा भारत नेपाल सीमा से नेपाल जाने के दौरान एसएसबी ने गिरफ्तार किया था. 11 माह तक उत्तराखंड की जेल में रही थी. उत्तराखंड में सजा समाप्त होने के बाद उसे वापस यूएसए भेजा गया था, लेकिन फिर वापस अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की.

किशनगंज: किशनगंज जिले के भारत नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार की गयी पाकिस्तान मूल की अमेरिकन महिला फरीदा मलिक को गुरुवार को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया. फरीदा मलिक को एक नवम्बर को भारत-नेपाल सीमा पर गलगलिया बॉर्डर में अवैध रूप से नेपाल प्रवेश करने के दौरान एसएसबी व पुलिस की टीम ने पकड़ा था. पुलिस की अब तक की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच एजेंसी महिला की गतिविधियों के साथ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं किसी आतंकी संगठनों के साथ संलिप्तता तो नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी योजना

हवाई टिकट.
हवाई टिकट.

फरीदा मलिक है या सना अख्तरः जांच के दौरान यह भी मामला प्रकाश में आया है कि अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक अंकित है, लेकिन महिला ने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक करवाया था. इससे पहले वह पंत नगर से दिल्ली पहुंची थी. महिला के पास पंत नगर से दिल्ली व दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा का टिकट भी पुलिस को मिला है. महिला के पास हवाई यात्रा के दो तीन टिकट भी मिले हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि महिला पहले भी दूसरे देश से हवाई यात्रा के जरिये नेपाल जा चुकी है. महिला से वैध दस्तावेज की मांग की गई, लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पायी. इसी दौरान एसएसबी जवानों ने महिला को रोककर पूछताछ की. पूछताछ में अपना नाम सना अख्तर बताई. नोएडा के एक फिल्म एंड टेलीविजन अकेडमी का कार्ड दिखाया था.

महिला के पास कई एयर टिकट और बोर्डिंग पास मिलेः जब महिला से अन्य परिचय पत्र की मांग की गई तो बोली कि उपलब्ध करवाते हैं. जब महिला वैध कागजात नहीं देखा पाई तो दिल्ली से बागडोगरा की फ्लाइट का टिकट मांगा गया. टिकट निकालने के दौरान महिला के बैग से कई एयर टिकट और बोर्डिंग पास निकला. कतर एयरवेज बोर्डिंग पास जिसका यात्रा 30 जुलाई दोहा से काठमांडू की गई थी उसमें गिरफ्तार उसने अपना नाम फरीदा मलिक बताया है. वहीं महिला के पास से पाकिस्तान का नागरिकता त्याग प्रमाण पत्र का फोटो भी प्राप्त हुआ है. इसके अलावा महिला के पास अमेरिकी पासपोर्ट नंबर ए01007049 मिला है. पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक, जन्म स्थान पाकिस्तान और निर्गत करने की तिथि 7 जून 2022 है.

बरामद दस्तावेज.
बरामद दस्तावेज.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गिरफ्तार चीनी नागरिकों का 3 राज्यों से कनेक्शन, अब सिम कार्ड खोलेगा राज!

भारत कब आई इसकी जानकारी नहीं दीः इसके अलावा एक अन्य यूएसए पासपोर्ट नंबर 567377463 फरीदा मलिक के नाम पर निर्गत तिथि 15 मार्च 2018 से 14 मार्च 2028 तक की उसके मोबाइल फोन पर मिला है. इसके अलावा एक वर्जिनिया ड्राइलिंग लाइसेंस कस्टमर आइडेंटिफायर नं टी24699698 फरीदा मलिक के नाम से मिला है. पुलिस ने महिला के पास मिले कागजातों की जांच के बाद पाया कि महिला के द्वारा भारतीय क्षेत्र में बिना वीसा के अवैध रूप से प्रवेश किया गया है. महिला ने बताया कि उसका कुछ समान टॉउन हॉल नोएडा उत्तर प्रदेश में रखा था, उसी को लेने के लिए भारत आई थी. पूछताछ में भारत कब आई इसकी कोई जानकारी नहीं दी.



11 माह तक उत्तराखंड की जेल में रही थीः सूत्रों से मिली जानाकारी के अनुसार फरीदा मलिक के पूर्वज देश विभाजन से पहले भारत के जयपुर में रहते थे. विभाजन के वक्त कराची पाकिस्तान चले गये. फरीदा वर्ष 1984 में पाकिस्तान से यूएसए की वर्जिनिया चली गयी. फिर 1992 में यूएसए में रहते हुये ग्रीन कार्ड हासिल की और यूएसए की नागरिक बन गई. फिर यूएसए के वर्जिनिया से कैलीफोर्निया शिफ्ट की. वर्तमान में यहीं रह रही थी. इसी दौरान एक भारतीय से निकाह किया लेकिन कुछ सालों में ही तलाक हो गया. उसका पति तलाक के बाद वापस भारत लौटा आया. वर्ष 2019 में फरीदा भी भारत आयी थी. इस दौरान वीसा खत्म होने पर उत्तराखंड के बोनबासा भारत नेपाल सीमा से नेपाल जाने के दौरान एसएसबी ने गिरफ्तार किया था. 11 माह तक उत्तराखंड की जेल में रही थी. उत्तराखंड में सजा समाप्त होने के बाद उसे वापस यूएसए भेजा गया था, लेकिन फिर वापस अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.