किशनगंज: चुनाव की तैयारी पर किशनगंज के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि सीमापार से होनेवाले अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सख्ती बढाने और अवैध कारोबार पर कारगर ढंग से कार्रवाई करने को लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ मीटिंग की. जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए.
रविवार को किशनगंज एसपी कुमार आशीष की अध्यक्षता में गूगल मीट पर एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गयी. इस मीटिंग में नेपाल और पश्चिम बंगाल के सभी सीमावर्ती 15 थानाध्यक्ष जिसमें- टेड़ागाछ, फतेहपुर, बीबीगंज, कोढ़ोबाड़ी, गर्वनडांगा, दिघलबैंक, सुखानी, पाठामारी, जियापोखर, कुर्लिकोट, गलगलिया, ठाकुरगंज, पहाड़कट्टा, पोठिया और किशनगंज के अलावे सभी 03 अंचल निरीक्षक, एंटी- लिकर टास्क फ़ोर्स टीम, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, एसएसबी 19 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट रविकांत एवं एसएसबी 12 बटालियन के 2 I/C ललित आदित्य शामिल हुए.
उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
मीटिंग का मुख्य एजेंडा सीमा पर शराब बरामदगी, ड्रग्स-अवैध वस्तु जब्ती, जाली नोट एवं अपरधियों की धर-पकड़ के सबंध में निर्देश दिए गए. अत्यल्प फलाफल वाले थाने से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. उन्हें आगामी 7 दिनों का लक्ष्य दिया गया. ताकि चुनाव को लेकर कार्रवाई की जा सके. सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के लिए फोर्स आ चुकी है. ऑपरेशन प्लान बनाकर उपद्रवियों पर ठोस कार्रवाई की जा रही है. प्रति बूथ कम से कम 10 उपद्रवियों की सूचि बना कर उनपर नजर रखने और समुचित क़ानूनी कारवाई करने का निर्देश दिया गया. एक हफ्ते बाद अगले रविवार को पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी. फलाफल में सुधार नहीं लानेवाले थानाध्यक्षों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.