किशनगंजः बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. इसके तहत असामाजिक तत्वों, अपराधियों तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले संभावित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इन्हें भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: ट्राई साइकिल ले जाने की नहीं मिली इजाजत, रेंगकर मतगणना केंद्र पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी
किशनगंज के एसपी कुमार आशीष द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में अब तक सीसीए के तहत 40 लोगों को क्षेत्रबदर व 107 के तहत 3793 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. वहीं, 1693 व्यक्तियों से बंधपत्र भरवाया गया है. शस्त्र सत्यापन के तहत अब तक 302 शस्त्रों का सत्यापन, 76 जमा तथा 02 शस्त्र की जब्ती की कार्रवाई की गयी है.
इन्हें भी पढ़ें- गांधी जयंती: मोक्षधाम में रखा है बापू का भस्मावशेष, नई पीढ़ी को मिलती है प्रेरणा
वहीं, वारंट/कुर्की कार्रवाई के तहत छः माह से अधिक अवधि से लंबित 53 वारंटों में से अब तक 28 तथा छः माह से कम अवधि से लंबित 62 वारंटों में से 43 का निष्पादन किया जा चुका है. इस दौरान चार कुर्की का भी निष्पादन किया गया है. पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से अब तक जिले में पुलिस द्वारा कुल 7870 लीटर शराब की बरामदगी हुई है. शराब से जुड़े धंधे में शामिल 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
वहीं, वाहन चेकिंग के दौरान 83,500 रूपये की वसूली हुई है. जबकि सीसीए की धारा 3 के तहत कार्रवाई में अपराधियों के खिलाफ थाना से 104 प्रस्ताव प्राप्त हुआ है, जिसमें 76 प्रस्ताव को किशनगंज जिला पदाधिकारी को भेजा गया था. इनमें 40 व्यक्तियों के खिलाफ क्षेत्रबदर की कार्रवाई की गयी है.