ETV Bharat / state

हाईटेक हो रही किशनगंज पुलिस, अपराधियों की अब खैर नहीं

यहां अलग से अनुसंधान कक्ष से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण रहेगा. अनुसंधान के दौरान ब्लड सैंपल किट, फिंगर प्रिंट सहित और कई उपकरण का व्यवस्था रहेगा.

एसपी आशीष
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 12:17 PM IST

किशनगंज: जिले की पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर है. पुलिस अब किसी भी पेंचीदा केस का समाधान आसानी से कर सकेगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देश के अनुसार जिले के कुछ पुलिस चौकी को आधुनिक तकनीक यंत्र से लैस किया जाएगा. जिससे किसी भी कठीन केस को आसानी से सुलझाया जा सके.

एसपी आशीष, किशनगंज

ये उपकरण होगें मौजूद
जिले के पुलिस चौकी को तमाम आधुनिक तकनीक यंत्र से लैस कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां अलग से अनुसंधान कक्ष से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण रहेगा. अनुसंधान के दौरान ब्लड सैंपल किट, फिंगर प्रिंट सहित और कई उपकरण का व्यवस्था रहेगा. फिलहाल यह अनुसंधान कक्ष जिले के दो थाना क्षेत्र में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर चयन किया गया है. जिसमें पहला किशनगंज सदर थाना और दूसरा बहादुरगंज थाना है.

काम में होगी सहूलियत-SP
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया की पुलिस मुख्यालय से मिली निर्देश के अनुसार थाने की विधि व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. डीजीपी ने जमीनी स्तर पर कुछ बदलाव लाने के लिए जो निर्देश दिए उसकी शुरुआत सदर थाने से हुई है. एसपी ने बताया की किशनगंज सदर थाना परिसर में बनाए गए एक कमरा को अनुसंधान कक्ष के रूप में बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह कक्ष अनुसंधान से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण से लैस होंगी.

किशनगंज: जिले की पुलिस के लिए एक राहत भरी खबर है. पुलिस अब किसी भी पेंचीदा केस का समाधान आसानी से कर सकेगी. पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देश के अनुसार जिले के कुछ पुलिस चौकी को आधुनिक तकनीक यंत्र से लैस किया जाएगा. जिससे किसी भी कठीन केस को आसानी से सुलझाया जा सके.

एसपी आशीष, किशनगंज

ये उपकरण होगें मौजूद
जिले के पुलिस चौकी को तमाम आधुनिक तकनीक यंत्र से लैस कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां अलग से अनुसंधान कक्ष से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण रहेगा. अनुसंधान के दौरान ब्लड सैंपल किट, फिंगर प्रिंट सहित और कई उपकरण का व्यवस्था रहेगा. फिलहाल यह अनुसंधान कक्ष जिले के दो थाना क्षेत्र में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर चयन किया गया है. जिसमें पहला किशनगंज सदर थाना और दूसरा बहादुरगंज थाना है.

काम में होगी सहूलियत-SP
किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया की पुलिस मुख्यालय से मिली निर्देश के अनुसार थाने की विधि व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त की जा रही है. डीजीपी ने जमीनी स्तर पर कुछ बदलाव लाने के लिए जो निर्देश दिए उसकी शुरुआत सदर थाने से हुई है. एसपी ने बताया की किशनगंज सदर थाना परिसर में बनाए गए एक कमरा को अनुसंधान कक्ष के रूप में बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह कक्ष अनुसंधान से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण से लैस होंगी.

Intro:किशनगंज पुलिस को अब किसी भी पेचीला कैस का समाधान के लिए नहीं करना होगा इंतजार। अब अनुसंधान से जुड़े तमाम आधुनिक तकनीक यंत्र से लेश होगा किशनगंज पुलिस।थाने मे बनाए जा रहे हैं अलग से अनुसंधान कक्ष। अनुसंधान कक्ष मे अनुसंधान से जुड़ी साड़े आधुनिक उपकरण से लेश होगा।इस कक्ष मे अनुसंधान से संबंधित तमाम व्यवस्था किया जायेगा। अनुसंधान के दौरान पुलिस जैसे ब्लड सेंपल, किट, फिंगर प्रिंट के उपकरण सहित और कई उपकरण का व्यवस्था रहेगा।वहीं किशनगंज पुलिस को फिंगर प्रिंट मशीन हो जाने से अनुसंधानकर्ता को साक्ष्य जुटाने में आसानी होगा। फिलहाल ये अनुसंधान कक्ष जिले के दो बड़ा थाना क्षेत्र मे बढ़ते क्राइम के घटनाओं को लेकर चयन किया गया है।पहला किशनगंज सदर थाना और दुसरा बाहादुरगंज थाना है। दोनों थाना के एक-एक कमड़े मे अनुसंधान कक्ष खोलने की तैयारी शुरू हो चूका है।

बाइट:कुमार आशीष, एसपी किशनगंज


Body:किशनगंज एसपी कुमार आशीष ने बताया की पुलिस मुख्यालय से मिली निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था को और भी चुस्त-दुरुस्त करने के लिए और जमीनी स्तर पर कुछ बदलाव लाने के लिए जो निर्देश दिए गए थे और डीजीपी महोदय के द्वारा निर्देश को पूरा करते हुए किशनगंज सदर थाना से शुरुआत की है। एसपी ने बताया की किशनगंज सदर थाना परिसर मे बनाये गये एक कमड़ा को अनुसंधान कक्ष बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसपी ने बताया इस कक्ष मे अनुसंधान से जुड़ी सभी आधुनिक उपकरण मौजूद रहेगा साथही कमड़े मे टीवी, एसी,वाटर फिल्टर,कुर्सी, टेबुल व अन्य अनुसंधान से जुड़ी सभी सुविधाएं यहां मौजूद रहेगा।एसपी ने बताया सदर थाना में एक ही जगह से अनुसंधान व विधि व्यवस्था का काम देखा जाता है।इसे अलग किया जा रहा है।ताकि विधि व्यवस्था के कारन किसी केश का अनुसंधान प्रभावित ना हो।साथ ही अनुसंधान के कारन विधि व्यवस्था पर कोई असर ना पड़े।बताया की दोनों कार्य के लिए अलग-अलग पुलिस कर्मी कार्य करंगे।इससे केशों का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान कार्य हो सकेगा।एसपी ने बताया अनुसंधान कक्ष मे पुलिस कर्मियों को अनुसंधान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।


Conclusion:प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को कैसे केस डायरी लिखनी है। कैसे समय पर चार्जशीट करनी है क्या क्या उसका मानक है इसकी जानकारी दी जायेगी।164 का वयान कैसे हो इसके बारे मे भी बताया जायेगा।एसपी कुमार आशीष ने बताया की किशनगंज के पुलिस कर्मियों का चेहरा उनके कर्मों से बदलेगा अब पब्लिक फ्रेंडली होने की जरूरत है। सभी पब्लिक के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलेंगे। ह किशनगंज पुलिस अच्छे के साथ अच्छा व्यवहार कर रहे है।और बुरे के साथ बुरा व्यवहार होगा चाहे कोई भी गुंडे, दंगाई या मवाली को उनको छोड़ा नहीं जाएगा उनको खदर करके ही किशनगंज पुलिस दम लेंगे। वहीं किशनगंज पुलिस का बेहतर पुलिसिंग का दावा सर जमीन पर उतरा जायेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.