किशनगंज: स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं, सुरक्षा को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये है. इसके अलावा नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष, एसएसबी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सीमा क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के भी आदेश दिये गये है.
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर किशनगंज जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस में सुरक्षा के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिये गये है की सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाएंगे और किसी के संदिग्ध पाए जाने की आशंका पर पुलिस उससे पूछताछ भी करेगी, उन्होंने बताया की सीमा क्षेत्र में हर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है, साथ ही चौराहों पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
सादगी से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस
एसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर इस बार सादगी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस बार थाना स्तर में भी झंडोत्तोलन के दौरान भीड़ नहीं जुटाई जायेगी, साथ ही आमंत्रित लोगों को ई-मेल के जरिए निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इसके अलावा समारोह में बुजुर्गों और बच्चों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा, साथ ही कोरोना की गाइड लाइन के हिसाब से एहतियात बरती जा रही है.
शहर में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
उन्होंने बताया की सुरक्षा को लेकर होटलों की भी चेकिंग की जाएगी. होटल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि होटल में किसी भी संदिग्ध के ठहरने की आशंका पर तुरंत ही थाने को सूचना दें. वहीं, शहर में भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, विशेष रूप से वाहनों की डिक्की की तलाशी के निर्देश दिये गये हैं मद्य निषेध चेक पोस्टों पर भी चेकिंग कड़ी कर दी गई है. एसपी ने बताया की इसके लिये एसडीपीओ अनवर जावेद चेक पोस्टों की मॉनिटरिंग में जुट गये हैं.
घरों से ही स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील
इस मौके पर एसपी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बार जो जहां है, वहीं, से देशभक्ति की भावना के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाएं.