किशनगंज: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा पर हैं. वे लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर सीएए, एनपीआर का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर कन्हैया कुमार गुरुवार को किशनगंज के रुइधासा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कन्हैया की सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है.
किशनगंज से सीपीआई नेता फिरोज आलम ने बताया कि कन्हैया कुमार किशनगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सभी तयारी पूरी कर ली गई है. फिरोज आलम ने बताया कि सरकार की ओर से जो काला कानून लागू किया गया है. इसके खिलाफ में ये जनसभा है. ये कोई राजनीतिक सभा नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें सभी दलों के नेता का सहयोग मिल रहा है.
सरकार को CPI नेता की चेतावनी
फिरोज आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये एक लोकतांत्रिक देश है. यहां की जनता गद्दी पर बैठाना भी जानती है और उतारना भी. फिरोज आलम ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा जबतक सरकार काला कानून वापस नहीं ले लेती.