किशनगंज: जदयू नेता और कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने किशनगंज के कई युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई. विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी युवाओं को माला पहनाकर कर पार्टी से जोड़ा. साथ ही पार्टी से जुड़ने के बाद सभी युवाओं से बेहतर कार्य को करने की उम्मीद भी जताई.
विधायक ने किया स्वागत
विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पार्टी से जुड़ने वालों का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए पार्टी द्वारा किसी भी प्रकार का कार्यक्रम या सभा नहीं किया गया है. विधायक कोचाधामन ने बताया कि आज जुड़ने वालों को पार्टी द्वारा उचित सम्मान दे कर उन्हें पार्टी में पद का भी मनोनयन कर दिया गया है. इस दौरान कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने उम्मीद जताई है कि पार्टी को सभी युवा मजबूती प्रदान करेंगे.
जदयू में युवाओं के जुड़ने का सिलसिला जारी
बता दें कि बीते कई दिनों से जिला जदयू में युवाओं के जुड़ने का सिलसिला जारी है. जिसे पार्टी की तरफ से उचित स्थान देने की कोशिश की जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये जा रहे कामों को देख कर ही न्याय के साथ विकास को जमीनी सतह पर देखा जा रहा है और किशनगंज में पार्टी से जुड़ कर सभी पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.