किशनगंजः मन में अगर कुछ कर गुजरने की चाह हो तो बड़ी-बड़ी परेशानियां भी बौनी बन जाती है. इसी बात को किशनगंज के छात्र मोहम्मद इंतेखाब आलम ने साबित कर दिखाया है. इंतेखाब आलम ने इंटर की परीक्षा (Inter Result of Bihar Board 2022) में कड़ी मेहनत और लगन से प्रदेश में कॉमर्स स्ट्रीम से 5वां स्थान लाकर पूरे जिले और अपने परिवार का नाम रोशन कर (Intekhab Alam 5th Topper In Commerce Stream) दिया है. नानी के घर पर रहकर पढ़ाई करने वाले इंतेखाब आलम ने परीक्षा में 468 अंक प्राप्त किया है. छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को शिक्षकों को दिया है.
ये भी पढ़ें- सब्जी बेचने वाले के बेटे ने किया इंटर में टॉप, मां बुटीक में करती हैं काम.. ऐसे रंग लायी मेहनत
किशनगंज इंटर हाई स्कूल का छात्र बना टॉपर: बता दें कि छात्र मोहम्मद इंतेखाब पश्चिम बंगाल के धर्मपुर गेंदाबारी गांव का रहने वाला है. 10 साल की उम्र में उसके पिता खुर्सीद आलम की मौत हो गई थी. जिसके बाद से वो टूट सा गया लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी. इंतेखाब के नाना ने उसकी पढ़ाई का जिम्मा लिया. इसके बाद इंतेखाब अपने नाना के किशनगंज जिला स्थित गांव महीनगांव में रहकर पढ़ाई करने लगा और मैट्रिक की परीक्षा पास कर इंटर की पढ़ाई के लिए इंटर हाई स्कूल में एडमिशन लिया और फिर टॉपर बना.
CA बनना चाहता है इंतेखाब: टॉपर मोहम्मद इंतेखाब आलम चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहता है इसलिए कठिन परिश्रम कर रहा है. कोरोना काल में जहां बच्चों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही थी और छात्र कई तरह की परेशानियों से जुझ रहे थे. ऐसे में मोहम्मद इंतेखाब नेआपदा को अवसर में बदल दिया और कड़ी मेहनत और लगन से सूबे में कॉमर्स स्ट्रीम में 5वां स्थान लाकर किशनगंज ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के बच्चों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है. वहीं इंटर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि पिछले वर्ष भी वाणिज्य संकाय से इस स्कूल के तीन तीन छात्र राज्य टॉपर बने थे. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का नतीजा है कि हमारे स्कूल के छात्र लगातार बिहार में टॉपर बन रहे हैं और सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- कटिहार की श्रेया बनी 12वीं आर्ट्स की सेकेंड टॉपर, भारतीय प्रशासनिक सेवा में बनना चाहती है अधिकारी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP