किशनगंजः जिले के पोठिया प्रखंड के बारहघरिया गांव में भीषण आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया है. इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. एक घर में आग लगने के बाद धीरे-धीरे फैलता गया. देखते ही देखते आग ने अपने आगोश में आधा दर्जन घर को ले लिया.
ग्रामीणों की सूझबूझ और समय पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो चुका था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दमकल कर्मियों के साथ कमान संभालते हुए आग पर काबू पाया.
सीओ ने वरीय अधिकारी को दी जानकारी
आग की सूचना मिलते ही पोठिया सीओ मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि पछुआ बह रही थी उस समय किसी घर में चूल्हे पर खाना बना रहा था. इसी दौरान किसी तरह आग लग गया, आग धीरे-धीरे फैल गया. इस अगलगी की घटना में ज्यादातर गरीब परिवार के लोग प्रभावित हुए हैं. कच्चा मकान होने की वजह से आग जल्दी फैल गया. वहीं, सीओ ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी है. उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.