किशनगंज: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बिहार भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं है. इसी क्रम में बुधवार को किशनगंज के अनुमंडल कार्यालय के 4 कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिले मे हड़कंप मच गया है. बता दें कुछ दिन पहले किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी का सरकारी ड्राईवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
परिवार को किया गया क्वॉरंटीन
किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि बुधवार को अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय साखा के एक कर्मचारी समेत 3 अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद सभी को क्वॉरंटीन केंद्र भेज दिया गया है. साथ ही परिवार को भी क्वॉरंटीन कर दिया गया है.
जांच कराने का आदेश
शाहनवाज अख्तर नियाजी ने कहा कि उनके घर के 30 फीट के एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. साथ ही अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मचारियों को भी जांच कराने का आदेश दिया गया है. साथ ही कार्यालय परिसर को सेनेटाइज करवाया जायेगा.
रविवार तक कार्यालय बंद
अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. इसका सबसे बड़ा कारण लोगों का बेवजह बाहर घुमना है. उन्होंने बताया कि मरीजों की संख्या देखते हुए अनुमंडल परिसर के अधीन आने वले सभी कार्यालय को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. शाहनवाज अख्तर ने कहा कि वो जरूरी के काम अपने आवास से ही करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अनावश्यक अपने घरों से ना निकलें.