किशनगंज: जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण आम लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण नदियों का पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है.
रमजान नदी उफान पर
बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण यहां के लोगों के जन जीवन पर खासा असर पड़ा रहा है. किशनगंज शहर के बीचो बीच बहने वाली रमजान नदी इन दिनों उफान पर है. रमजान नदी के आसपास लगभग सैकड़ों घर हैं. जो इस वक्त पानी की चपेट में हैं. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जिसके कारण लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. नगर परिषद की ओर से नालों की सफाई मानसून से पहले नहीं करवाने की वजह से किशनगंज का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है.
![jal jamav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-kis-03-jaljamav-7205155_01072020222406_0107f_03886_298.jpg)
नगर परिषद के अधिकारी को दिया गया है आदेश
वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि ऐसे लोग जिनके घरों में पानी घुस गया है, उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा जाएगा. साथ ही नगर परिषद के अधिकारी को आदेश दिया गया है कि जल्द से पम्पिंग सेट लगाकर पानी निकाले और सभी नालो की सफाई कराएं.
![_jal jamav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7855335_kishan23.jpg)