किशनगंजः भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की (ए) कंपनी बीओपी पीलटोला कैम्प में शनिवार को अचानक हवाई फायरिंग होने लगी. जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, कैंप में मौजूद जवान सहित आसपास के ग्रामीण भयभीत होकर दूर भागते नजर आए.
बताया जा रहा है कि एक जवान अपने सर्विस राइफल से हवाई फायरिंग करने लगा. फायरिंग की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद एसएसबी जवान और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सभी लोग अपनी जान बचाते हुए कैंप से बाहर भागे. कैंप से सटे ग्रामीणों ने बताया कि फायरिंग करीब दो घंटे तक चली. वहीं, इस घटना के कारण सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे.
फायरिंग बंद होने के बाद जवान को दबोचा गया
प्रभारी कमांडेंट द्वितीय सेनानायक ललित कुमार, डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र चौधरी, सहायक सेनानायक सुमन गोराई ने कैंप का जायजा लिया. वहीं, घटना की जानकारी पाते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरीज एहकाम भी मौके पर पहुंचे. घंटों के इंतजार के बाद फायरिंग बंद होते ही अधिकारियों ने फायरिंग कर रहे जवान को धर दबोचा. हालांकि एसएसबी के अधिकारी इस घटना के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.
253 राउंड हुई फायरिंग
जानकारी के मुताबिक दोषी जवान का नाम अभय कुमार है, जो राजस्थान का रहने वाला है. फिलहाल वो किसी दिमागी बीमारी का शिकार है. जवान ने कैंप के अंदर ही हवाई फायरिंग की. इस दौरान 253 राउंड गोलियां दागी. वहीं, कई राउंड गोलियां मिसिंग होने की बात कही जा रही है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद एसएसबी के वरीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल, दोषी जवान को सस्पेंड कर दिया गया है. जांच के बाद दोषी जवान पर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.