किशनगंजः लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है. एनीमिया से ग्रसित चार साल की बच्ची को महिला पुलिसकर्मी ने रक्त दान कर उसकी जान बचाई. मामला बाहादुरगंज थाना क्षेत्र का है. जहां लोहागाड़ा हाट निवासी नरेश कर्मकार की बेटी रीति कुमारी को खून की जरूरत थी.
एसपी ने की पहल
दरअसल, लॉकडाउन की वजह से सब कुछ ठप पड़ा है. ऐसे में पीड़ित बच्ची के परिजन चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. फिर किसी की सलाह पर नरेश कर्मकार ने एसपी से संपर्क कर अपनी समस्या बताई. जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने तत्काल पहल की.
महिला सिपाही ने दिया खून
एसपी ने ए पॉजिटिव ब्लड डोनेट करने की लोगों से अपील की. जिसके बाद बाहादुरगंज थाना की सिपाही पूनम कुमारी ने रक्तदान की इच्छा जताई. जिसके बाद उसे और पीड़ित को किशनगंज बुलाया गया. जहां बच्ची को ब्लड चढ़वाया गया.
पुलिस की हो रही सराहना
पीड़ित के पिता ने कहा कि गांव जिला मुख्यालय से दूर है. वहां ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी. फोन पर एसपी साहब से बात हुई थी. उन्होने कहा कि पुलिस हमारी बच्ची के लिए मसीहा बनकर सामने आई. इलाके में भी पुलिस के इस प्रयास की सराहना हो रही है.