किशनगंज: जिले में उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. उत्पाद विभाग ने ब्लॉक चौक डायवर्जन के पास एक कार से 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, शराब तस्कर फरार हो गया.
बता दें कि उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. बरामद 360 बोतल अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग एक लाख चालीस हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर थाने ले आई है.
शराब तस्कर की पहचान में जुटी पुलिस
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के दालकोला से किशनगंज और बहादुरगंज होते हुए शराब की खेप को अररिया पहुंचाना था. इसी सूचना के आधार पर मैंने एक टीम तैयार की और उसे गुरुवार रात से ही ब्लॉक चौक के पास वाहन चेकिंग में लगा दिया. इसी दौरान सुबह 4 बजे के करीब एक कार बंगाल की तरफ से आती दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर कार रोककर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो शराब बरामद की गई. पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए कार मालिक की पहचान करने में जुटी है.