किशनगंज: जिले में ट्रेन से कट कर एक वृद्ध की मौत हो गई. रेल पटरी पार करते समय यह हादसा हुआ है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला जिले के एनएच 31 समीप तघेरीया रेलवे गेट के पास का है. बताया जा रहा है कि वृद्ध व्यक्ति जल्दबाजी में रेलवे फाटक के बगल से ही ट्रेक को पार कर रहे थे. इस दौरान वृद्ध व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
मृतक की हुई पहचान
घटना के सूचना रेल पुलिस ने मृतक को शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सीटी तघेरीया निवासी मंगल सोनार के रूप में हुआ है. इस घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बूरा हाल है.