किशनगंज: बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. किशनगंज में रविवार को आठ नए मरीजों की पुष्टि हुई है. मालूम हो कि इससे पहले जिले में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज था. इसकी जानकारी डीएम आदित्य प्रकाश ने दी है.
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि इन मजदूरों को पहले क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया था. इसके बाद उनके सैंपल को जांच के लिए दरभंगा भेजा गया था. जिसमें आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना मरीज अलग-अलग जिले के हैं. 3 मरीज ठाकरगंज प्रखंड, 1 मरीज बहादूरगंज प्रखंड, कोचाधामन से 2 मरीज और किशनगंज टाउन क्षेत्र से 1 मरीज की पृस्टि हुई है.
DM ने दी जानकारी
किशनगंज जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि सभी 8 पॉजिटिव मरीज जिनकी रिपोर्ट आज आई है वो पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर में हैं और वो सभी प्रवासी हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को एक स्पेशल ट्रेन लुधियाना से चलकर किशनगंज आई है. जिसमें लगभग 1200 प्रवासी मजदर थे. जो किशनगंज के साथ-साथ अन्य जिले के भी थे. सभी की पूरी स्क्रीनिंग कर उन्हें गृह जिला में क्वारंटाइन किया जाएगा.