किशनगंज: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी काफी चिंतित है. वहीं रविवार को जिले में कोरोना के 8 नए मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 5 किशनगंज शहरी क्षेत्र के हैं और 3 पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी हैं.
समाहरणालय को किया गया बंद
किशनगंज में पिछले एक सप्ताह में 3 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से ज्यादातर किशनगंज के शहरी क्षेत्र से हैं. जिसमें से जेल के कैदी, समहरणालय के कर्मचारी,अनुमंडल के कर्मचारी और पुलिस कर्मी शामिल हैं. जिसके बाद से अनुमंडल परिसर और समाहरणालय परिसर को बंद कर दिया गया है.
2 मरीजों की मौत
किशनगंज में अब तक कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अभी किशनगंज में कुल 106 एक्टिव मरीज हैं. सिविल सर्जन डॉ. नन्दन ने बताया कि जिले में रविवार को कुल 8 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिनमें 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिसके बाद सभी को क्वॉरंटीन कर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं जिले में कुल 106 एक्टिव मरीज हैं.