किशनगंजः बिहार के कई इलाकों में बीते दिनों हुई बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. किशनगंज जिले के महानंदा, मेची सहित कई नदियां भी खौफनाक रूप धारण किए हुए है. नतीजा ये है कि नदी किनारे स्थित घर-मकान, खेत-खलिहान कटाव की जद में आ रहे हैं. बुधवार को पानी की तेज धार में ठाकुरगंज का एक मंदिर विलीन हो गया.
इसे भी पढ़ें- मंदिर आई महिला की पुजारी ने की पिटाई, देखें वायरल वीडियो
दरअसल, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के रुपादोह वार्ड नंबर-14 स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर मेची और महानंदा नदी के तट पर स्थित था. बीते दिनों हुई बारिश के कारण तटीय इलाकों में लगातार कटाव हो रहे हैं. इसी कड़ी में वर्षों पुराना मां दुर्गा मंदिर देखते ही देखते नदी में विलीन हो गया.
महज 8 से 10 सेकंड के भीतर मंदिर पूरी तरह से नदी में समा गया. इसका किसी ने वीडियो बना लिया है, जो अब वायरल हो रहा है. जिस समय मंदिर नदी में विलीन हुआ, उस वक्त वहां सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. सभी मां दुर्गा का जयकारा लगा रहे थे.
इसे भी पढ़ें- VIDEO : देखिए किस तरह गंडक के तेज कटाव में विलीन हो गया आंगनबाड़ी केंद्र
लोगों ने बताया कि अभी दशहरा में यहां धूमधाम से पूजा अर्चना की गई थी, लेकिन अब मंदिर का नामोनिशान मिट गया है. लोगों ने इस बावत प्रशासन पर भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए होते तो शायद मंदिर आज अस्तित्व में होता.