ETV Bharat / state

लॉकडाउन: DM-SP ने बिहार-बंगाल की सीमा पर बने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण - बिहार बंगाल की सीमा पर बने चेकपोस्ट

लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए किशनगंज डीएम और एसपी ने शहर के रामपुर और फरिंगगोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:23 AM IST

किशनगंज: लॉकडाउन लागू होने के बावजूद सीमावर्ती इलाकों पर लोगों की आवाजाही जारी है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे हैं. लॉक डाउन के मद्देनजर डीएम और एसपी ने शहर के बंगाल सीमा से सटे एनएच 31 पर बने रामपुर और फरिंगगोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. वहीं, दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल द्वारा की जा रही जांच को भी देखा. उन्होंने आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही कई वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली.

KISANGANJ
अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीएम

राहत सेंटर का भी लिया जायजा

डीएम आदित्य प्रकाश ने शहर के पुराना खगरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए आपदा आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की. साथ ही वहां सभी व्यक्तियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पानी और डॉक्टरी इंतजाम को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए. डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में जितने भी लोग 29 मार्च के बाद बाहर से आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

KISANGANJ
चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

जांच के बाद भेजा गया पूर्णिया

जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए जिले में 30 स्थानों का चयन किया गया है. बाहर से आए लोगों में ज्यादातर संख्या पूर्णिया के लोगों की थी. इसलिए उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद डीएम पूर्णिया को लाइनअप कर सभी को वापस भेज दिया गया है.

किशनगंज: लॉकडाउन लागू होने के बावजूद सीमावर्ती इलाकों पर लोगों की आवाजाही जारी है. इसको लेकर अब जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. अधिकारी खुद सड़कों पर उतरे हैं. लॉक डाउन के मद्देनजर डीएम और एसपी ने शहर के बंगाल सीमा से सटे एनएच 31 पर बने रामपुर और फरिंगगोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. वहीं, दोनों चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल द्वारा की जा रही जांच को भी देखा. उन्होंने आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ भी की. साथ ही कई वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली.

KISANGANJ
अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीएम

राहत सेंटर का भी लिया जायजा

डीएम आदित्य प्रकाश ने शहर के पुराना खगरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए गए आपदा आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से पूछताछ की. साथ ही वहां सभी व्यक्तियों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, पानी और डॉक्टरी इंतजाम को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए. डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में जितने भी लोग 29 मार्च के बाद बाहर से आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

KISANGANJ
चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

जांच के बाद भेजा गया पूर्णिया

जानकारी के मुताबिक दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों के लिए जिले में 30 स्थानों का चयन किया गया है. बाहर से आए लोगों में ज्यादातर संख्या पूर्णिया के लोगों की थी. इसलिए उनकी मेडिकल जांच करवाने के बाद डीएम पूर्णिया को लाइनअप कर सभी को वापस भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.