किशनगंज: बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर के पास बने विवाह भवन के सभागार कक्ष में डीएम और एपसी की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. जिसमें बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की चर्चा की गई. बैठक के दौरान डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मतदान के प्रति करें जागरूक
डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने स्तर से बीएलओ के साथ मिलकर अपने बूथों में जाकर आमजनो को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करें. जिससे कि लोग अधिक से अधिक जागरूक होकर शत प्रतिशत मतदान करें. वहीं, बैठक के दौरान एसपी कुमार आशीष ने विधानसभा क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाते रहें.
शराब के ठिकानों पर करें छापेमारी
एसपी ने कहा कि अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलायें और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करें. जिससे कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सके. बैठक के दौरान मुख्य रूप से डीएम, एसपी, आपदा प्रबंधन प्रभारी राहुल वर्मन, डीसीएलआर मो. आफाक, बीडीओ बहादुरगंज राकेश गुप्ता, दिघलबैंक बीडीओ पूरन साह, टेढ़ागाछ बीडीओ गुलजारी पंडित, अंचलाधिकारी बहादुरगंज कौसर इमाम, नप कार्यपालक अधिकारी रामबिलास दास सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे.