किशनगंजः बिहार के किशनगंज में अंधविश्वास के चक्कर में अपना परिवार दुश्मन बन गया. बेटा, बेटी सहित परिवार के अन्य लोगों ने मिलकर वृद्ध की नृशंस हत्या (Old man killed in Kishanganj) कर दी. घटना जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत स्थित दुलाली गांव की बताई जा रही है. इस घटना के पीछे तांत्रिक की अहम भूमिका नजर आ रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या
हत्या के बाद चेहरे को जलायाः घटना मंगलवार की है. वृद्ध के बेटे, बेटी सहित परिवार के अन्य लोगों ने हत्या कर दी. शव की पहचान न हो, इसके लिए चेहरे को जला दिया. जब घटना के बारे में गांव के लोगों को पता चला तो उन्होंने आरोपी को एक पेड़ में बांधकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
खजाना का पता मांग रहे थे परिवारः मृतक की पहचान कलीमुद्दीन उर्फ कलुआ मुल्ला (62) के रूप में हुई है. दरअसल, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि परिवार के लोग तांत्रिक के चक्कर में पड़ गए थे. तांत्रिक ने परिवार के लोगों को बताया था कि वृद्ध के पास काफी खजाना है. इसके बाद परिवार के लोगों ने वृद्ध को खजाना का पता बताने के लिए दबाव दे रहे थे, लेकिन वृद्ध ने बताया कि उसके पास कोई खजाना नहीं है.
पता नहीं मिलने से पागल हो गए घरवालेः परिवार के लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वृद्ध के पास खजाना नहीं है. वे तांत्रिक की बातों में आकर काफी दिनों तक वृद्ध को खजाना के लिए प्रताड़ित करते रहे. वृद्ध के बार बार मना करने के कारण परिवार के लोग खजाने के लोभ में मानसिक संतुलन खो बैठे. मंगलवार को बेटा, बेटी और अन्य लोगों ने मिलकर मारपीट कर वृद्ध की हत्या कर दी और शव के चेहरे को जला दिया.
जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली, गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपियों को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना छानबीन में जुट गई है. इधर, यह घटना खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घटना के बारे में एसडीपीओ गौतम कुमार छानबीन कर रहे हैं.
"घटना की जानकारी मिली है. वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का अनुसंधान कर लिया जाएगा." - गौतम कुमार, एसडीपीओ