किशनगंज: बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती जारी है. डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले की चारों विधानसभा 52 बहादुरगंज, 53 ठाकुरगंज, 54 किशनगंज और 55 कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है.
मतदाता से संबंधित जानकारी
डीएम ने बताया कि जिले के तमाम मतगणना कर्मी और पुलिस अधिकारियों को सोमवार शाम को ही ब्रीफिंग कर मतदाता से संबंधित जानकारी दे दी गई थी. मतगणना को लेकर 8 हॉल बनाए गए हैं. डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश ने कहा कि कुल चारों विधानसभा मिलाकर 56 टेबल है.
पुलिस कर्मियों की तैनाती
डीएम ने बताया कुल मिलाकर 200 मतगणना कर्मी हमारे पास हैं. मतगणना केंद्र में लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सभी चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. चारों विधानसभा का परिणाम आते-आते करीब रात हो जाएगा. रात के करीब 9 बजे तक परिणाम आने की संभावना है.
विजय जुलूस पर रोक
डीएम ने बताया कि मतगणना केंद्र के अंदर धारा 144 लागू रहेगा. साथ ही 10 और 11 नवंबर को पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगा. परिणाम आने के बाद 2 दिन तक किसी तरह का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. जिसको लेकर सभी थानों को सूचित कर दिया गया है. 12 पॉइंट पर 24 घंटा अधिकारी की नियुक्ति की गई है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई है.