किशनगंजः 05 केंद्रों पर कुल 799 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है. प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में सौ-सौ कर्मियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य है. प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर पांच-पांच कर्मियों को लगाया गया. चुनाव बूथ के तर्ज पर टीकाकरण स्थल पर कार्य किया जा रहा है.
अफवाहों से रहें दूर
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज 28 दिनों के अंदर ही दोहराया जायेगा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रफत हुसैन टीका लेने की बाद बताया कि वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का भ्रम नहीं पालें एवं अफवाहों से दूर रहें. क्योंकि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.
ये भी पढ़ें- PTM अपडेट के लिए आए कॉल तो रहें सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट
जिले में टीकाकरण
जिले में सदर अस्पताल, किशनगंज में 991 के लक्ष्य के विरुद्ध 130, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज में 955 के लक्ष्य के विरुद्ध 209, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में 730 के लक्ष्य के विरुद्ध 195, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठिया में 1008 के लक्ष्य के विरुद्ध 127 तथा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज किशनगंज में 1850 के लक्ष्य के विरुद्ध 138 लोगों ने टीका लिया.
ये भी पढ़ें- पटना: तेजस्वी के नेतृत्व में इको पार्क से गर्दनीबाग धरना स्थल रवाना हुए शिक्षक अभ्यर्थी
टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित और असरदार
टीका लगवाने के बाद ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आदित्य कुमार झा ने कहा, यह मेरे लिए गर्व और खुशी का क्षण था. क्योंकि मै भी कोरोना काल में संक्रमित हुआ था. इसलिए किसी भी व्यक्ति को यह वैक्सीन लेने से डरने की जरूरत नहीं है. जिलेवासियों से अपील करते हुए डॉ. आदित्य कुमार झा ने कहा आप सभी लोग इस टीका को जरूर ले. ताकि हमलोग इस वैश्विक महामारी कोविड-19 को अपने देश से भगाने में कामयाब रहें.