किशनगंज: जिले मे एक एनजीओ ऐसे मवेशियों की देखरेख करता है. जिन्हें तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. प्रशासन इनका रेस्क्यू कर फाउंडेशन को सौंप देती है. इस गौशाला में हर रोज गायों की मौत हो रही है. सुविधाओं के अभाव में यहां बीते 10 दिनों में 15 गायों की मौत हो चुकी है. इसके मद्देनजर एसडीएम ने जांच की बात कही है.
सुविधाओं की है घोर कमी
इस गौशाला में करीब 450 मवेशियों को रखा गया है. लेकिन इन मवेशियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस शेड के नीचे मवेशियों को रखा गया है, वहां गंदगी और कीचड़ का अंबार है. इस वजह से मवेशियों के पैरों में घाव हो जाते है. गौशाला में मवेशियों के लिए भरपूर चारा भी नहीं है. उनकी संख्या के अनुपात में चारे की बहुत कमी है. गायों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं हैं. इलाके के लोग कहते है कि मवेशियों को ठीक से खाने को भी नहीं मिलता है और ना ही बीमारी होने पर कोई दवाई उपलब्ध कराई जाती है. जिसकी वजह से लगातार इन मवेशियों की मौत हो रही है. वहीं, जिलाध्यक्ष मनोरंजन गट्टाणी ने 50 ट्रॉली राबिस देने का भरोसा दिया है.
जल्द किया जाएगा जांच
एसडीएम ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में किन परिस्थितियों में मवेशियों की मौत हो रही है, यह जांच का विषय है. मामले में डॉक्टर से जांच करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मवेशियों की मौत का कारण स्षट हो जाएगा. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को लगातार दिखाने पर लोगों ने भी अब गौशाला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.