ETV Bharat / state

किशनगंज: गौशाला में गायों की हो रही मौत, SDM ने जांच का दिया भरोसा - किशनगंज में मवेशियों की मौत

एसडीएम ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में किन परिस्थितियों में मवेशियों की मौत हो रही है, यह जांच का विषय है. मामले में डॉक्टर से जांच करायी जाएगी.

Kishanganj
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:30 AM IST

किशनगंज: जिले मे एक एनजीओ ऐसे मवेशियों की देखरेख करता है. जिन्हें तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. प्रशासन इनका रेस्क्यू कर फाउंडेशन को सौंप देती है. इस गौशाला में हर रोज गायों की मौत हो रही है. सुविधाओं के अभाव में यहां बीते 10 दिनों में 15 गायों की मौत हो चुकी है. इसके मद्देनजर एसडीएम ने जांच की बात कही है.

गौशाला में गायों की लागातार हो रही मौत

सुविधाओं की है घोर कमी
इस गौशाला में करीब 450 मवेशियों को रखा गया है. लेकिन इन मवेशियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस शेड के नीचे मवेशियों को रखा गया है, वहां गंदगी और कीचड़ का अंबार है. इस वजह से मवेशियों के पैरों में घाव हो जाते है. गौशाला में मवेशियों के लिए भरपूर चारा भी नहीं है. उनकी संख्या के अनुपात में चारे की बहुत कमी है. गायों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं हैं. इलाके के लोग कहते है कि मवेशियों को ठीक से खाने को भी नहीं मिलता है और ना ही बीमारी होने पर कोई दवाई उपलब्ध कराई जाती है. जिसकी वजह से लगातार इन मवेशियों की मौत हो रही है. वहीं, जिलाध्यक्ष मनोरंजन गट्टाणी ने 50 ट्रॉली राबिस देने का भरोसा दिया है.

Kishanganj
शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीएम

जल्द किया जाएगा जांच
एसडीएम ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में किन परिस्थितियों में मवेशियों की मौत हो रही है, यह जांच का विषय है. मामले में डॉक्टर से जांच करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मवेशियों की मौत का कारण स्षट हो जाएगा. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को लगातार दिखाने पर लोगों ने भी अब गौशाला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

किशनगंज: जिले मे एक एनजीओ ऐसे मवेशियों की देखरेख करता है. जिन्हें तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. प्रशासन इनका रेस्क्यू कर फाउंडेशन को सौंप देती है. इस गौशाला में हर रोज गायों की मौत हो रही है. सुविधाओं के अभाव में यहां बीते 10 दिनों में 15 गायों की मौत हो चुकी है. इसके मद्देनजर एसडीएम ने जांच की बात कही है.

गौशाला में गायों की लागातार हो रही मौत

सुविधाओं की है घोर कमी
इस गौशाला में करीब 450 मवेशियों को रखा गया है. लेकिन इन मवेशियों के लिए सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस शेड के नीचे मवेशियों को रखा गया है, वहां गंदगी और कीचड़ का अंबार है. इस वजह से मवेशियों के पैरों में घाव हो जाते है. गौशाला में मवेशियों के लिए भरपूर चारा भी नहीं है. उनकी संख्या के अनुपात में चारे की बहुत कमी है. गायों की देखभाल करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं हैं. इलाके के लोग कहते है कि मवेशियों को ठीक से खाने को भी नहीं मिलता है और ना ही बीमारी होने पर कोई दवाई उपलब्ध कराई जाती है. जिसकी वजह से लगातार इन मवेशियों की मौत हो रही है. वहीं, जिलाध्यक्ष मनोरंजन गट्टाणी ने 50 ट्रॉली राबिस देने का भरोसा दिया है.

Kishanganj
शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीएम

जल्द किया जाएगा जांच
एसडीएम ने बताया कि ध्यान फाउंडेशन की गौशाला में किन परिस्थितियों में मवेशियों की मौत हो रही है, यह जांच का विषय है. मामले में डॉक्टर से जांच करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मवेशियों की मौत का कारण स्षट हो जाएगा. वहीं ईटीवी भारत के द्वारा इस खबर को लगातार दिखाने पर लोगों ने भी अब गौशाला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

Intro:ध्यान फांउडेशन के गौशाला में दस दिन में 15 मवेशियों के मौत के मामले के एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा की जायेगी जांच। एसडीएम ने बताया मामले को संज्ञान में लेकर शो कॉज किया जाएगा। क्योंकि ध्यान फाउंडेशन एक एनजीओ है और भूतनाथ गौशाला की जमीन पर उनको लीज पर जमीन दिया गया है। क्योंकि भूतनाथ गौशाला में कुछ भी होता है तो उसका एक कमेटी है जिसका देखरेख कमेटी करते हैं ।चुकी ध्यान फांउडेशन एनजीओ इस भूतनाथ गौशाला से 2 एकड़ के आसपास जमीन लीज पर लेकर गौशाला संचालन कर रहा है।

बाइटः शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीएम, किशनगंज


Body:एसडीम ने बताया ध्यान फाउंडेशन के गौशाला में किस परिस्थिति में मवेशियों की मौत हो रही है। यह जांच का विषय है। वहीं मवेशियों की मौत के मामले को देखना पड़ेगा क्या कारण ।खास करके इस पर जांच की आवश्यकता है। इस मामले को अभी संज्ञान में आया है ।ध्यान फाउंडेशन एनजीओ से पूछेंगे क्या कारण है क्यों काफी संख्या में मवेशियों की मौत हो रही है और मौत को लेकर जांच भी किया जाएगा।


Conclusion:बतादे शहर के दिनाजपुर रोड स्थित भूतनाथ गौशाला के जमीन को ध्यान फांउडेशन लीच पर लेकर गौशाला का निर्माण किया है।लेकिन इस एनजीओ के गौशाला में पिछले 10 दिन में 15 गाय की मौत हो चुकी हैं। और गौशाला की स्थिति काफी दयनीय है। वहीं इसकी खबर इटीवी भारत पर चलते ही स्थानीय लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाया।बिहीप के जिलाध्यक्ष मनोरंजन गट्टाणी ने 50 टोली राबिस देने की बात कही।इस गौशाला में मवेशियों की चाराओ की भी कमी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.