किशनगंज : किशनगंज से कांग्रेस के सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने संसद में किशनगंज AMU के लिए फंड ,जिले में AIIMS की शाखा, बिहार में मेडिकल सुविधा सहित कई मुद्दों को उठाया. कांग्रेस सांसद ने इस दौरान पीएम मोदी पर सियासी हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी इन दिनों बिहार वासियों से झूठे वादे करने में व्यस्त हैं.
क्या हुआ सवा लाख करोड़ का ?
सांसद जावेद आजाद ने कहा कि पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने सवा लाख करोड़ रुपये देने का वादा किया था. जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया. कोरोना काल में जब लोग परेशान और भूखे थे. तब प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर यानी अपनी सुरक्षा और ख्याल खुद रखने की बात कह रहे थे. आज अगर बिहार सबसे बदहाल है. तो इसका जिम्मेदार बीजेपी है. जो पिछले 15 साल से बिहार में सरकार चला रही है. बिहार में अस्पताल सबसे कम हैं. राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या सिर्फ 16 है.
किशनगंज में एम्स की मांग
कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि किशनगंज में एम्स खोलने की मांग की थी. जिस पर आजतक ध्यान नहीं दिया गया. एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए यूपीए चेयरपर्सन ने 2013 में एक करोड़ से ज्यादा पैसा एलॉट किया था. लेकिन अफसोस की बात है कि 7 साल में सिर्फ 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. बिहार के एकमात्र कांग्रेस सांसद डॉक्टर आजाद ने संसद में कहा बिहार के साथ योजनाओं को लेकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.