किशनगंज: कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने देश की जनता को पीएम रिलीफ फंड का हिसाब देने की मांग की. डॉ. आजाद ने बीजेपी पर सरकारी राशि से राजनीति चमकाने का भी आरोप लगाया.
'प्रधानमंत्री राहत कोष का हिसाब दें पीएम'
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में कितने पैसे आए और कहां-कहां खर्च हो रहा है, इसका हिसाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहिए. सांसद ने कहा कि देश को ये जानने का अधिकार है कि कहीं बीजेपी इस पैसे का इस्तेमाल सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीदने में तो नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और मोदी की सरकार ने संविधान को तोड़-मरोड़ दिया है. इनको देश के लोगों का सम्मान नहीं करना है. ये सभी जनता के पैसों की हकमारी करते हैं.
'56 इंच का सीना क्या कर रहा है अब'
किशनगंज सांसद ने कहा कि पीएम ने चुनाव के समय देश की जनता को अपना 56 इंच का सीना दिखा कर वोट मांगा था. आज चीन कई किलोमीटर तक देश की सीमा के अन्दर घुस आया है और वो मौन बैठे हैं. छोटे भाई जैसा देश नेपाल हमारी जमीन पर दावा कर रहा हैं. सीमा पर हमारे लोगों को दिक्कत हो रही हैं. ऐसे में 56 इंच का सीना क्या कर रहा है.