किशनगंज : बिहार के किशनगंज (Kishanganj) के कोचाधामन में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही घर से बड़े कोबरे के साथ उसके 42 बच्चे (Cobra with 42 children ) एक-एक कर निकलने लगे. मुर्गी के शेड के पास गई महिला ने बड़े कोबरे को अंडा खाते देखा तो उसके तो होश ही उड़ गए. फिर वो चिल्ला कर घर से बाहर भाग गई. पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही इलाके में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
कोबरा निकलने की खबर के बाद सभी लोग संपेरे को बुलाने के लिए भागे. इसके बाद भवानीगंज से संपेरा आया और कोबरे के साथ 42 बच्चों को भी पकड़ लिया. इस दौरान गांव में डर के मारे लोगों की हालत खराब थी. बाद में इन्हें वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. संपेरा ने बताया कि एक बड़ा कोबरा के अलावे घर से 42 कोबरे के बच्चे को पकड़ा गया है. घटना से क्षेत्र में भय और दहशत फैल गई है. लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घर में खासतौर पर बच्चों का खास ध्यान रखा जाए.
इसे भी पढ़ें : किशनगंज:सराय घाट एक्सप्रेस से 25 किलो गांजा जब्त, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं लोगों ने बताया कि बरसात का मौसम आते ही जहरीला सांप सुखा व सुरक्षित स्थान देखकर जलावन घर या आवासीय घर के किसी कोने में डेरा जमा देते हैं. जो मानव जाति के लिए खतरनाक है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सांप जब घर में छुपते हैं तो उन्हें आसानी से मुर्गी के चुजे और अंडा भोजन के लिए मिल जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि बिशनपुर गांव से पिछले वर्ष भी दर्जनों सांप को पकड़ा गया था.