किशनगंज: बिहार के किशनगंज (Kishanganj) जिले में भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo-Nepal Border) पर एसएसबी (SSB) 41वीं बटालियन के बीआईटी कर्मियों ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके से चीनी नागरिक को भारतीय क्षेत्र से अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश कराने वाले भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- 'घुसपैठियों की जानकारी प्रशासन को दें..' किशनगंज DM की लोगों से अपील
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार भारत और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने एक चीनी नागरिक और भारतीय एजेंट को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरी छिपे नेपाल जाने की फिराक में थे. तभी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात 41वीं बीआईटी कर्मियों ने संदेह होने पर उन्हें पूछताछ के लिए रोका गया. पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद बीआईटी कर्मियों ने उक्त संदिग्ध को अपनी हिरासत में ले लिया.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चीनी नागरिक ने अपना नाम चोजोर वुसर बताया और उम्र 45 वर्ष बताई. चीनी नागरिक ने बताया कि वो अमेरिका का रहने वाला है, जिसका जन्म चीन में हुआ था. वहीं, भारतीय नागरिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो 56 वर्षीय पेमा भुटिया है. जो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है. एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के बाद चीनी और भारतीय नागरिक को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Indo-Nepal बॉर्डर खुलवाने के लिए प्रदर्शन करना पड़ा महंगा, कई लोगों पर केस दर्ज