ETV Bharat / state

किशनगंज में चलती बाइक में अचानक लगी आग, देखते ही देखते बनी आग का गोला - bihar news

किशनगंज में अचानक बाइक में आग लग गई (Suddenly Bike Caught Fire in Kishanganj). बाइक सवार ने किसी तरह बाइक से कूदकर अपनी जान बचायी. बाइक में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

बाइक में लगी आग
बाइक में लगी आग
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:37 PM IST

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में एक बाइक में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से बाइक आग का गोला बन गई (Bike Became a Ball of Fire in Kishanganj). बाद में, स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनावः सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी चिराग की पार्टी LJP(R)

आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. शहर के लाइन पाड़ा स्थित गाड़ीवान मोहल्ला चौक के नजदीक की घटना बताई जा रही है. बाइक मालिक मो. जुबेर आलम ने बताया कि वह शमश्वेर बाहादुरगंज का रहने वाला है. आज सुबह शमश्वेर से किशनगंज के लिए निकला था.

किशनगंज मे चलते चलते बाइक में लगी आग

'किशनगंज पहुंच कर जैसे ही गाड़ीवान मोहल्ले के समीप पहुंचा. तो, अचानक बाइक में आग लग गई. किसी तरह बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर अपनी जान बचायी.' - मो. जुबेर आलम, बाइक मालिक

बाइक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जलने वाली बाइक, BR 37 0497 सुपर स्पेलनडर बाइक थी. गौरतलब है कि इसी गाड़ीवान मोहल्ला चौक में बीते एक सप्ताह पहले एक स्कार्पियो में आग लग गई थी. उस समय भी स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया था.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 में लालू की बेटी का नारा- 'कमल रखो नुमाइश में.. ट्राई करो सताईस में'

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 6413 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में एक बाइक में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से बाइक आग का गोला बन गई (Bike Became a Ball of Fire in Kishanganj). बाद में, स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनावः सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी चिराग की पार्टी LJP(R)

आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई. शहर के लाइन पाड़ा स्थित गाड़ीवान मोहल्ला चौक के नजदीक की घटना बताई जा रही है. बाइक मालिक मो. जुबेर आलम ने बताया कि वह शमश्वेर बाहादुरगंज का रहने वाला है. आज सुबह शमश्वेर से किशनगंज के लिए निकला था.

किशनगंज मे चलते चलते बाइक में लगी आग

'किशनगंज पहुंच कर जैसे ही गाड़ीवान मोहल्ले के समीप पहुंचा. तो, अचानक बाइक में आग लग गई. किसी तरह बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर अपनी जान बचायी.' - मो. जुबेर आलम, बाइक मालिक

बाइक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जलने वाली बाइक, BR 37 0497 सुपर स्पेलनडर बाइक थी. गौरतलब है कि इसी गाड़ीवान मोहल्ला चौक में बीते एक सप्ताह पहले एक स्कार्पियो में आग लग गई थी. उस समय भी स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया था.

ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022 में लालू की बेटी का नारा- 'कमल रखो नुमाइश में.. ट्राई करो सताईस में'

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 6413 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.