किशनगंज: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किशनगंज (Bihar BJP state president Sanjay Jaiswal) में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा पुनः जीतेगी और सरकार बनायेगी. संजय जायसवाल ने कहा कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में विकास, अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश और संस्कृति के ध्वजवाहक क्षेत्रों को प्रतिष्ठा दिलाया है. जिससे पुनः भाजपा सवा तीन सौ का आंकड़ा पार करेगी.
इसे भी पढ़ें- वसीम रिजवी के धर्मांतरण पर BJP MLA का बयान- 'भारत के मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे, विश्वास नहीं तो...'
'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा पुनः जीतेगी और सरकार बनायेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजमार्ग से डिफेंस कॉरिडोर बनाया ताकि लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. उत्तर प्रदेश को अपराध की राजधानी मानी जाती थी. भाजपा की सरकार बनने के बाद उसे अपराध से मुक्त किया. सांस्कृतिक विरासतों को आगे बढ़ाकर पर्यटन उद्योगों को बढ़ावा दिया है.' -संजय जायसवाल, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार का मानना है कि 2020 में जातीय जनगणना को लेकर पूरी प्रक्रिया हो चुकी है. इस समय इसे हम बदल नहीं सकते. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का मानना है कि इस देश में सिर्फ जातियां रहती हैं. एक गरीब और दूसरा अमीर. हम सारी योजनाएं गरीब के हितों के लिये बनायेंगे. नए उद्योग कल कारखानों के लिए अमीरों को प्रोत्साहित करेंगे, जिससे बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिले.
उन्होंने कहा कि अमीरों से टैक्स भी वसूलेंगे और उस पैसे को गरीबों के कल्याण के लिए लगाएंगे. वहीं शराबबंदी के सवाल पूछने पर कहा कि आप सब जानते ही हैं. जबकि राज्य में बढ़ते क्राइम के सवाल पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा. उसके बाद प्रेसवार्ता समाप्त कर बाहर चले गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किशनगंज भाजपा जिला अभ्यास वर्ग में शामिल होने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल की डिमांड- 'खुले में नमाज पर रोक लगाए नीतीश सरकार'
इसे भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, अब तक डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP