ETV Bharat / state

किशनगंज: पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक खेमे में हड़कंप, इलाका हुआ सील

शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद लोगों में दहशत है. प्रशासन ने एक्शन लेते हुए संक्रमित इलाके के 3 किलोमीटर तक के दायरे को सील कर दिया है.

एसडीम शाहनवाज अहमद नियाजी
एसडीम शाहनवाज अहमद नियाजी
author img

By

Published : May 8, 2020, 8:06 AM IST

किशनगंज: अब तक ग्रीन जोन माने जा रहे किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, लोग भी काफी डरे हुए हैं. प्रशासन ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के 3 किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया है. साथ ही यह भी निर्देश जारी किया है कि यहां सभी सरकारी और गैर सरकारी दुकानें बंद रहेंगी.

एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने गुरुवार की देर रात शहर में माइकिंग कर इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों-बीच रेलवे कॉलोनी में रह रहा एक रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद रेलवे कॉलोनी को जीरो प्वाइंट बनाकर पॉजिटिव मरीज के रेलवे क्वार्टर से 3 किलोमीटर तक की परिधि को कंटेनमेंट जोन के रूप मे चिन्हित किया गया है.

24 घंटे रहेगा पुलिस का पहरा
संक्रमित इलाके में सभी तरह का आवागमन बंद रहेगा. सिर्फ प्रशासन की गाड़ी और फोर्स की गाड़ियों को अनुमति रहेगी. सभी जगह बेरिकेटिंग की गई है. इलाके के लोगों को उनके घरों में ही राशन, सब्जी, फल आदि जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी. घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन पीडीएस दुकान के माध्यम से सुनिश्चित कराएगा.

kishanganj
संक्रमित इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा क्वारंटीन
एसडीएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज 5 नजदीकी परिजनों से मिला है. उन लोगों की डिटेल जुटाकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इसमें उसका भतीजा और अन्य लोग शामिल हैं. सभी को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया चालू है. एसडीएम ने बताया पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री के मुताबिक वह दूसरे राज्य नहीं गया है. वह मधेपुरा का रहने वाला है. वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया था जो कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा था. लेकिन, उस युवक का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है.

बता दें कि एसडीएम ने साफ कहा है कि संक्रमित इलाके में अगर कोई व्यक्ति प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उस पर एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे सजा दी जाएगी.

किशनगंज: अब तक ग्रीन जोन माने जा रहे किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, लोग भी काफी डरे हुए हैं. प्रशासन ने संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति के 3 किलोमीटर तक के इलाके को सील कर दिया है. साथ ही यह भी निर्देश जारी किया है कि यहां सभी सरकारी और गैर सरकारी दुकानें बंद रहेंगी.

एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने गुरुवार की देर रात शहर में माइकिंग कर इसकी जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक शहर के बीचों-बीच रेलवे कॉलोनी में रह रहा एक रेलवे कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद रेलवे कॉलोनी को जीरो प्वाइंट बनाकर पॉजिटिव मरीज के रेलवे क्वार्टर से 3 किलोमीटर तक की परिधि को कंटेनमेंट जोन के रूप मे चिन्हित किया गया है.

24 घंटे रहेगा पुलिस का पहरा
संक्रमित इलाके में सभी तरह का आवागमन बंद रहेगा. सिर्फ प्रशासन की गाड़ी और फोर्स की गाड़ियों को अनुमति रहेगी. सभी जगह बेरिकेटिंग की गई है. इलाके के लोगों को उनके घरों में ही राशन, सब्जी, फल आदि जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएंगी. घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन पीडीएस दुकान के माध्यम से सुनिश्चित कराएगा.

kishanganj
संक्रमित इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा क्वारंटीन
एसडीएम ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज 5 नजदीकी परिजनों से मिला है. उन लोगों की डिटेल जुटाकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया है. इसमें उसका भतीजा और अन्य लोग शामिल हैं. सभी को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया चालू है. एसडीएम ने बताया पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री के मुताबिक वह दूसरे राज्य नहीं गया है. वह मधेपुरा का रहने वाला है. वह एक व्यक्ति के संपर्क में आया था जो कुछ दिनों पहले दिल्ली से लौटा था. लेकिन, उस युवक का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है.

बता दें कि एसडीएम ने साफ कहा है कि संक्रमित इलाके में अगर कोई व्यक्ति प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उस पर एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे सजा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.