किशनगंज : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज किशनगंज में हैं, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने आज सुबह किशनगंज स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री नेपाल बॉर्डर पर स्थित एसएसबी कैंप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए, इस बीच अमित शाह सुरक्षा की परवाह किए बगैर अचानक अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर दो समर्थकों से मिले जो उनके जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. यह नजारा देख सभी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- किशनगंज दौरे पर अमित शाह, बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चना
अमित शाह अपने समर्थकों से मिले : दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब काली मंदिर से पूरा करने के बाद वापस लौट रहे थे, सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. लोगों के उत्साह को देख अमित शाह खुद को रोक नहीं पाए और सुरक्षा की परवाह किए बगैर नारेबाजी कर रहे लोगों के बीच पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और एसएसबी कैंप के लिए रवाना हो गए.
अमित शाह का बिहार दौरा : गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. किशनगंज में उन्होंने फतेहपुर के एसएसबी कैंप (Amit Shah In Fatehpur SSB Camp ) में जवानों को संबोधित किया. अमित शाह ने अपने संबोधन में SSB जवानों की काफी तारीफ की. इस बीच, उन्होंने कहा कि सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों की है. खुली सीमा पर जवानों की ड्यूटी काफी कठिन होती है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश पूरी तरह सुरक्षित है.
बूढ़ी काली मंदिर में की पूजा अर्चना : इससे पहले केन्द्रीय मंत्री अमित शाह किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि इस मंदिर में मां काली की आराधना से विशेष मनोकामना सफल होती है. इसके महत्व को देखते हुए गृहमंत्री भी यहां पहुंचकर मंदिर का दर्शन किया. सके बाद गृहमंत्री का संभावित कार्यक्रम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर टेढ़ागाछ प्रखंड में है, जहां नेपाल बॉर्डर है और गृहमंत्री वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.