ETV Bharat / state

किशनगंज में घर में आग लगाकर हत्या की कोशिश का आरोप, लाखों की संपत्ति स्वाहा

किशनगंज में निजी दुश्मनी में घर में आग लगाकर (Fire in Kishanganj) जान मारने की कोशिश करने का एक मामला सामने आया है. हालांकि घर वालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी लेकिन आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

kishanganj
kishanganj
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:14 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में घर में आग लगाकर जान से मारने की कोशिश (Attempt to murder in Kishanganj) का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के पौवाखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसा गाछी वार्ड संख्या 6 की है. आरोप है कि यहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने जुबेर आलम के घर में बाहर से ताला लगाने के बाद आग लगा दी. आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, आग में झुलस कर मवेशियों की भी मौत हो गई है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, कुख्यात डॉन और टाइगर समेत 10 गिरफ्तार

गृह स्वामी जुबेर आलम ने बताया कि रात में घर में सोया हुआ था. अचानक नींद खुली और उसने देखा कि चारों तरफ आग ही आग है. दरवाजा खोलकर बाहर आने की कोशिश की तो देखा बाहर से ताला लगा हुआ था. इसके बाद किसी तरह खिड़की से बाहर निकलकर गृह स्वामी ने अपनी जान बचाई. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी किसी तरह घर से बाहर निकाला.

देखें रिपोर्ट

इस आग से तीन घर जलकर राख हो गये. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करती है. इस घटना में उसका सारा सामान जलकर राख हो गया. उसे न्याय चाहिए.

गृह स्वामी जुबेर ने घटना को लेकर बहादुरगंज निवासी फारुख पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. जुबेर का कहना है कि फारुख से उसकी पुरानी दुश्मनी है. फारूक ने पूर्व में उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, स्थानीय मुखिया अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने कहा के यह बहुत ही दुखद घटना है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. घटना के बाद मौके पर थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गये.

ये भी पढ़ें: मिट्टी भराई में BJP नेता के घर आया बम, बच्चे ने पटाखा समझकर जलाया तो हुआ विस्फोट, हालत नाजुक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में घर में आग लगाकर जान से मारने की कोशिश (Attempt to murder in Kishanganj) का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के पौवाखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसा गाछी वार्ड संख्या 6 की है. आरोप है कि यहां देर रात अज्ञात अपराधियों ने जुबेर आलम के घर में बाहर से ताला लगाने के बाद आग लगा दी. आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, आग में झुलस कर मवेशियों की भी मौत हो गई है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज पेट्रोल पंप लूट कांड का खुलासा, कुख्यात डॉन और टाइगर समेत 10 गिरफ्तार

गृह स्वामी जुबेर आलम ने बताया कि रात में घर में सोया हुआ था. अचानक नींद खुली और उसने देखा कि चारों तरफ आग ही आग है. दरवाजा खोलकर बाहर आने की कोशिश की तो देखा बाहर से ताला लगा हुआ था. इसके बाद किसी तरह खिड़की से बाहर निकलकर गृह स्वामी ने अपनी जान बचाई. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी किसी तरह घर से बाहर निकाला.

देखें रिपोर्ट

इस आग से तीन घर जलकर राख हो गये. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं. किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करती है. इस घटना में उसका सारा सामान जलकर राख हो गया. उसे न्याय चाहिए.

गृह स्वामी जुबेर ने घटना को लेकर बहादुरगंज निवासी फारुख पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. जुबेर का कहना है कि फारुख से उसकी पुरानी दुश्मनी है. फारूक ने पूर्व में उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, स्थानीय मुखिया अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने कहा के यह बहुत ही दुखद घटना है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. घटना के बाद मौके पर थाना अध्यक्ष, अंचलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गये.

ये भी पढ़ें: मिट्टी भराई में BJP नेता के घर आया बम, बच्चे ने पटाखा समझकर जलाया तो हुआ विस्फोट, हालत नाजुक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.