ETV Bharat / state

किशनगंज: टिकट नहीं मिलने से नाराज तसीरद्दीन के समर्थकों ने AIMIM कार्यालय में की तोड़फोड़ - प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन

रविवार शाम को अचानक एआईएमआईएम के हाईकमान ने तसीरद्दीन का टिकट काटकर पार्टी के कार्यकर्ता कमरुल होदा को विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. नाराज समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय किशनगंज पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की.

AIMIM कार्यकर्ता किशनगंज उपचुनाव में आपस में लड़े
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:59 AM IST

किशनगंज: जिले में एआइएमआइएम ने तसीरद्दीन का टिकट उपचुनाव से काट दिया. जिसके बाद नाराज समर्थकों ने जमकर शहर के मोहद्दीनपुर के एआईएमआईएम जिला कार्यालय मे तोड़फोड़ की. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा हर पार्टी में होता है. सभी सोमवार को गिले शिकवे मिटा कर नामांकन भरने जाएंगे.

AIMIM कार्यकर्ता किशनगंज उपचुनाव में आपस में लड़े

पार्टी के लोग आपस में भिड़े
दरअसल, किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर तसीरद्दीन ने दावा पेश किया था और एनआर कटवा लिया था. इसके बाद से तसीरद्दीन नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को नामांकन करने के तैयारी में जुटे थे. लेकिन रविवार शाम को अचानक एआईएमआईएम के हाईकमान ने तसीरद्दीन का टिकट काटकर पार्टी के कार्यकर्ता कमरुल होदा को विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सोमवार को नामांकन करने के लिए पार्टी ने चुनावी निशान भिजवा दिया. इसकी खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता तसीरद्दीन के समर्थक नाराज हो गए. समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय किशनगंज पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं उन्होंने कार्यालय में लगे बैनर पोस्टर को भी फाड़ दिया.

टिकट ना मिलने पर समर्थक नाराज
प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया नामांकन के आखरी दिन सोमवार को प्रत्याशी कमरुल होदा दिन के 11 बजे नॉमिनेशन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस गिले-शिकवे को भूलकर नामांकन में शामिल होंगे. किशनगंज उपचुनाव के प्रत्याशी कमरुल होदा ने बताया उनका पहला प्राथिमिकता होगी क्षेत्र का विकास, शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार. उन्होंने बताया सीमांचल के किशनगंज आज भी विकास से लाखों कोस दूर है. जिसे हमारी पार्टी पूरा करेगी.

किशनगंज: जिले में एआइएमआइएम ने तसीरद्दीन का टिकट उपचुनाव से काट दिया. जिसके बाद नाराज समर्थकों ने जमकर शहर के मोहद्दीनपुर के एआईएमआईएम जिला कार्यालय मे तोड़फोड़ की. इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा हर पार्टी में होता है. सभी सोमवार को गिले शिकवे मिटा कर नामांकन भरने जाएंगे.

AIMIM कार्यकर्ता किशनगंज उपचुनाव में आपस में लड़े

पार्टी के लोग आपस में भिड़े
दरअसल, किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर तसीरद्दीन ने दावा पेश किया था और एनआर कटवा लिया था. इसके बाद से तसीरद्दीन नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को नामांकन करने के तैयारी में जुटे थे. लेकिन रविवार शाम को अचानक एआईएमआईएम के हाईकमान ने तसीरद्दीन का टिकट काटकर पार्टी के कार्यकर्ता कमरुल होदा को विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सोमवार को नामांकन करने के लिए पार्टी ने चुनावी निशान भिजवा दिया. इसकी खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता तसीरद्दीन के समर्थक नाराज हो गए. समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय किशनगंज पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं उन्होंने कार्यालय में लगे बैनर पोस्टर को भी फाड़ दिया.

टिकट ना मिलने पर समर्थक नाराज
प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया नामांकन के आखरी दिन सोमवार को प्रत्याशी कमरुल होदा दिन के 11 बजे नॉमिनेशन करने जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस गिले-शिकवे को भूलकर नामांकन में शामिल होंगे. किशनगंज उपचुनाव के प्रत्याशी कमरुल होदा ने बताया उनका पहला प्राथिमिकता होगी क्षेत्र का विकास, शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार. उन्होंने बताया सीमांचल के किशनगंज आज भी विकास से लाखों कोस दूर है. जिसे हमारी पार्टी पूरा करेगी.

Intro:किशनगंज एआइएमआइएम कार्यालय में तसीरद्दीन की टिकट कट जाने से नाराज तसीरद्दीन के समर्थकों ने जमकर शहर के मोहद्दीनपुर स्थित एआईएमआईएम जिला कार्यालय मे तोड़फोड़ किया।दरासल किशनगंज विधानसभा उपचुनाव मे एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर तसीरद्दीन ने दावा पेश किया था और एन आर कटवा लिया था और नामांकन के आखरी दिन सोमवार को नामांकन करने के तैयारी में जुटे थे।वहीं नामांकन के एक दिन पहले रविवार की शाम को अचानक एआईएमआईएम के हाईकमान ने तसीरद्दीन का टिकट काटकर पार्टी के कार्यकर्ता कमरुल होदा को किशनगंज विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित कर दिया और सोमवार को नामांकन करने के लिए पार्टी चुनावी निशान भिजवा दिया। जिसकी खबर मिलते ही पार्टी कार्यकर्ता तसीरद्दीन के समर्थक नाराज हो गए और पार्टी मुख्यालय किशनगंज पहुंचकर विरोध किया कर कार्यालय में रखें कुर्सी व अन्य समानो को जमकर तोड़फोड़ किया और कार्यालय मे लगे बैनर पोस्टर को फाड़ दिया।प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया नामांकन के आखरी दिन सोमवार को किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी कमरुल होदा दिन के 11 बजे नॉमिनेशन करने जाएंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस गिले-शिकवे को भूलकर नामांकन में सभी कार्यकर्ता शामिल हो।

बाइटः आदिल हुसैन, युवा प्रदेश अध्यक्ष, एआइएमआइएम
बाइटः कमरुल हुदा, प्रत्याशी, विधानसभा उपचुनाव, एआइएमआइएम
बाइटः तसीरद्दीन, एआइएमआइएम नेता टिकट कटने से नाराज( बाइट शनिवार का है)


Body:एआईएमआईएम किशनगंज जिला मुख्यालय कार्यालय मैं तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पार्टी के वरीय कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष इशहाक आलम कार्यालय पहुंच कर तसीरद्दीन के कार्यकर्ताओं को समझाकर मामले को शांत किया। हालांकि इस मामले मे एआईएमआईएम के प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया पार्टी कार्यकर्ता तसीरद्दीन को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थक नाराज थे। इसलिए गुस्सा का इजहार किए हैं। कोई बड़ी बात नहीं है वह हमारे साथ हैं और हमारे पार्टी के आलाकमान बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज उपचुनाव में पार्टी के हित में कमरुल होदा को किशनगंज उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है। हम लोग कमरुल होदा को जिताने को लेकर सभी गिले-शिकवे को भूल कर सीमांचल के विकास को लेकर इन्हें जिताने का काम करेंगे। आदिल हुसैन ने बताया तसीरद्दीन पार्टी के वरीय नेता है। उन्होंने ऐसा नहीं किया होगा लेकिन उन्हें चाहने वाले समर्थक नाराज होकर ऐसा किया है। इस गिले-शिकवे को हम लोग भूल जाएंगे और पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए मैदान पर उतरकर एक बार फिर किशनगंज के साथ सीमांचल की विकास को लेकर हम लोग चुनाव मैदान उतरेंगे।किशनगंज विधानसभा उप चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी की विजय के लिए हर संभव प्रयास करंगे।


Conclusion:वहीं पार्टी के द्वारा बनाए गये किशनगंज उपचुनाव के प्रत्याशी कमरुल होदा ने बताया उनका पहला प्राथमिकता होगा क्षेत्र का विकास, शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार। वहीं उन्होंने बताया सीमांचल के किशनगंज आज भी विकास से लाखों कोस दूर है। विधानसभा क्षेत्र के पोठिया में आज भी पुल-पुलिया, सड़क जैसे सुविधा लोगों को नहीं मिला है। लोग आज भी नदी नांव से पार कर और कच्ची सड़क से आने-जाने पर मजबूर हैं। लेकिन उन्होंने दावा किया है यदि उनकी जीत होती है तो उनकी पहला प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना होगा ।वहीं उन्होंने कहा एआइएमाइएम पार्टी कट्टरपंथियों का नहीं है एआईएमआईएम पार्टी लोगों की हित की बात करता है और गरीबों के हक के लिए हर समय लड़ने का काम करता है। इस पाटी मे हर मजहब के लोग हैं साथ ही पाटी किशनगंज में हम लोग आपसी भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द कभी बिगड़ने नहीं देंगे यह भी हमारा एक मुद्दा है। प्रत्याशी कमरुल होदा ने बताया उनके चुनावी प्रचार में ए आई एम आई एम के असदुद्दीन ओवैसी भी किशनगंज चुनावी प्रचार मैं आ सकते हैं और चुनाव जीतने का दावा किया।
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.