पटनाः हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है. किशनगंज से एआईएमआईएम के विधायक कमरुल होदा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी इसके लिए सभी जिलों में संगठन को मजबूत कर रही है और जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है.
'गठबंधन के लिए सेक्यूलर दलों का स्वागत'
महागठबंधन के सवाल पर बिहार में पार्टी के एकमात्र विधायक कमरुल होदा ने कहा कि जो भी दल हमारे साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि किसी भी सेक्यूलर दल के साथ गठबंधन करने में हमें कोई परहेज नहीं है.
'शब्द के सौदागर हैं कन्हैया'
सीमांचल सहित पूरे बिहार में सीपीआई नेता कन्हैया कुमार की हुई जन-गण-मन यात्रा पर उन्होंने कहा कि वो शब्द के सौदागर हैं. जमीन पर इनका कुछ भी नहीं है. बिहार में घूम-घूमकर अपनी जमीन तैयार करना चाहते हैं, लेकिन जनता धरातल पर काम करने वाले नेता को ही चुनेगी.