किशनगंज: जिले में सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिले के सभी स्कूल, सिनेमा हॉल और सभी तरह के पब्लिक प्लेस को तत्काल बंद कर दिया है. साथ ही किशनगंज मे एक महिने से चल रहे खगड़ा मेला को भी जिलाधिकारी ने बंद करवा दिया और जल्द से खाली करने का आदेश दिया है.
किशनगंज के जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि अपर सचिव के आदेश के बाद जिले के सभी स्कूल व सिनेमा हॉल को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद करा दिए गए हैं. साथ ही उन सभी जगहों पर भी रोक लगा दी गई है. जहां पर लोगों की भीड़ एकट्ठा हो सकती है. जैसे की पार्क और कई पब्लिक प्लेस.
एतिहात के तौर पर तैयारी पूरी
जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए एतिहात के तौर पर तैयारी की गई है. अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और सभी तरह के मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. वहीं, सदर अस्पताल में मुफ्त में मास्क दिए जा रहे है और जागरुकता भी फैलाया जा रहा है.