ETV Bharat / state

किशनगंज: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका के भाईयों पर मर्डर का आरोप - प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

युवती के भाई लगातार युवक को धमकाते रहे कि उनकी बहन से वो ना मिले. लेकिन मेहर रहमानी ने उनकी नहीं मानी. जिसके बाद ये घटना हुई.

युवक की मौत से परिवार में मातम
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 8:37 PM IST

किशनगंज: जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का इल्जाम प्रेमिका के भाइयों पर है. घटना के बाद मृतक के पिता ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

घटना शनिवार सुबह की है जब मेहर रहमानी नाम का युवक अपने घर से निकला था. रास्ते में घात लगाये युवती के भाइयों ने युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मेहर रहमानी एक युवती से प्रेम करता था. ये बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई. हत्या से पहले युवती के भाईयों ने उसका पीछा छोड़ने के लिये कई बार मेहर को धमकाया था. लेकिन मिराज नहीं माना. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी देते एसडीपीओ

युवती के परिजन शादी को नहीं थे तैयार
लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. लेकिन युवती के परिजन उसे पकड़कर वापस ले आये और दोनों को अलग कर दिया गया, जिसके बाद मेहर भी कमाने के लिए गांव से बाहर चला गया था. ईद के समय मेहर वापस गांव लौटा और फिर उनके बीच नजदीकी बढ़ने लगी. युवक का पिता चाहता था कि दोनों का निकाह करा दिया जाये लेकिन युवती के परिजन इसके लिये तैयार नहीं हुए.

मेहर को लगातार धमकी मिल रही थी
इस बीच युवती के भाई लगातार युवक को धमकाते रहे कि उनकी बहन से वो ना मिले. लेकिन मेहर रहमानी ने उनकी नहीं मानी. जिसके बाद ये घटना हुई. मामले में जानकारी देते हुये एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के पिता से मिलकर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

किशनगंज: जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का इल्जाम प्रेमिका के भाइयों पर है. घटना के बाद मृतक के पिता ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

घटना शनिवार सुबह की है जब मेहर रहमानी नाम का युवक अपने घर से निकला था. रास्ते में घात लगाये युवती के भाइयों ने युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मेहर रहमानी एक युवती से प्रेम करता था. ये बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई. हत्या से पहले युवती के भाईयों ने उसका पीछा छोड़ने के लिये कई बार मेहर को धमकाया था. लेकिन मिराज नहीं माना. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी देते एसडीपीओ

युवती के परिजन शादी को नहीं थे तैयार
लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. लेकिन युवती के परिजन उसे पकड़कर वापस ले आये और दोनों को अलग कर दिया गया, जिसके बाद मेहर भी कमाने के लिए गांव से बाहर चला गया था. ईद के समय मेहर वापस गांव लौटा और फिर उनके बीच नजदीकी बढ़ने लगी. युवक का पिता चाहता था कि दोनों का निकाह करा दिया जाये लेकिन युवती के परिजन इसके लिये तैयार नहीं हुए.

मेहर को लगातार धमकी मिल रही थी
इस बीच युवती के भाई लगातार युवक को धमकाते रहे कि उनकी बहन से वो ना मिले. लेकिन मेहर रहमानी ने उनकी नहीं मानी. जिसके बाद ये घटना हुई. मामले में जानकारी देते हुये एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के पिता से मिलकर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Intro:ऑनर किलिंग का शिकार हुआ किशनगंज का एक गरीब युवक, प्रेम प्रसंग में युवती के भाईयों ने ले लिया युवक की जान।मामला किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के काशीबाड़ी गांव का है।आज सुबह करीब 9 बजे मृतक मेहर रहमानी किशनगंज के लिए घर से निकले थे इसी दौरान बगल के गांव कमलपुर पहुचते ही पहले से एक बास झारी मे घात लगाये बैठे युवती के भाईयो ने मेहर रहमानी पर धावा बोल दिया और तेज धारदार हथियार से मौत का घाट उतार दिया।जबतक युवक कुछ समझ पाता तबतक लड़कि के भाईयों ने मौत का निंद सुला दिया।


बाइटः डा अखिलेश कुमार, एसडीओपी
बाइटःमो मुजिबूर रहमान, मृतक के पिता


Body:युवक मिराज का गलती बस इतना था की उनका दिल उनके बहन को दे बैठा था।इसी बात का रास युवती के भाई, पिता व मात को नहीं आया।हत्या से पूर्व भी युवती के भाईयों ने मिराज को बार बार उनके बहन को छोड़ देने का धमकी देता था।कुछ दिन पहले दोनों घर से फरार हो गया था।लेकिन युवती के परिजनों ने पकड़ कर वापस ले आया और दोनों को अलग कर दिया।जिसके बाद प्रेमी मिराज भी कमाने के लिए परदेश चला गया।वहीं ईद के समय वापस गांव आया था। गांव आने के बाद से फिर से दोनों का नजदीकियां बड़ने लगा था। युवक का पिता चाहता था दोनों का निकाह करबा दे ताकि दोनों खुश रहे। निकाह को लेकर युवक के पिता ने युवती के परिजनों से बात किया लेकिन बार बार युवती के परिजन बेज्जत करते रहे। प्रेमिका के माता-पिता का कहना था युवक के पास क्या है,और ना ही हमलोगों के हसीयत से मिल खाता है।


Conclusion:मृतक युवक मेहर रहमानी के पिता मो मुजिबूर रहमान ने बताया की हमारा लड़का घर से जा रहा था हाट पर।रास्ते में लड़कि का भाई,बाप व माँ मिलकर मेरे बेटे को मारने लगा।हल्ला होने पर हमभी पहुंचे लेकिन तबतक मेरा बेटा को मार दिया था।लड़कि के भाई के हाथ पर बड़ा सा चाकू था।हमलोगों को देखकर भाग गया।मेरा बेटा उसके बहन से प्यार करता था।पहले लेकर भाग गया था।तभी हमलोग समझौता करना चाहते थे लेकिन लड़कि के परिजनों ने समझौता नहीं किया।आज मेरा बेटा को अमीर के बेटी से प्यार का कारन मौत का दिन देखना पड़ा। मृतक के पिता ने युवती के भाई मो सज्जाद, मो आजाद, पिता सलाद्दीन, माता सहित 6 नामजद लोगों के खिलाफ केश दर्ज करवाया है। वहीं इस मामले में एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार ने बताया की मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम भी सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के पिता से मिले और उचित कारवाई मे सहयोग करने का दिलासा दिया। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आया।जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.