किशनगंजः लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का जत्था प्रदेश लौटने लगा है. स्पेशल ट्रेन से जयपुर से बिहार पहुंचे 1200 मजदूरों में 99 लोग किशनगंज के हैं. जिन्हें जिला प्रशासन ने बस के माध्यम से पटना से यहां मंगाया. पटना से दो खेप में मजदूर यहां पहुंचे. 55 मजदूरों का पहला जत्था सुबह पहुंचा जबकि 44 मजदूरों का दूसरा समूह दोपहर में आया.
क्वारंटीन रहेंगे मजदूर
सभी को सदर प्रखंड के मोतीहारा स्थित बाबा साहेब अंबेडकर आवासीय विद्यालय में रखा गया. जहां सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया. फिर उन्हें खाना खिलाया गया. स्वास्थ्य का परीक्षण कर उनके प्रखंड के लिए भेज दिया गया. इसकी सूचना संबंधित बीडीओ को दी गई. ताकि मजदूरों को क्वारंटीन किया जा सके. सभी मजदूरों को 14 से 21 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा.
क्वारंटीन सेंटर में रहने-खाने की है समुचित व्यवस्था
डीएम आदित्य प्रकाश के निर्देशनुसार सभी क्वारंटीन सेंटरो में नाश्ता और खाने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बिजली, पानी, शौचालय, मास्क और सेनेटाइजर का भी प्रबंध किया गया है. यहां भी समय-समय पर मजदूरों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा.