ETV Bharat / state

किशनगंज पुलिस ने 9 युवतियों को बिकने से बचाया, 1 युवक गिरफ्तार - 9 girls recovered in kishanganj

चाइल्ड लाइन के अधिकारी मुजाहिद आलम ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी कि कुछ लड़कियों को शहर से सटे पुराना खगड़ा स्थित बारघौरीया गांव के एक कमरे में बंद किया गया है. कार्रवाई के बाद 9 लड़कियां बरामद की गई है. जबकि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

बरामद लड़कियां
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:02 AM IST

किशनगंज: पुलिस की तत्परता के कारण 9 लड़कियों को बिकने से बचाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बंद कमरे से इन सभी लड़कियों को बरामद किया है. इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी लड़कियां किशनगंज और बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र के आसपास की रहने वाली है.

kishanganj news
गिरफ्तार युवक

कानपुर और नागपुर के लिए भेजी जाने वाली थी लड़कियां

चाइल्ड लाइन के अधिकारी मुजाहिद आलम ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली की कुछ लड़कियों को शहर से सटे पूराना खगड़ा स्थित बारघौरीया गांव के एक कमड़े में बंद किया गया है. जिसके बाद हमलोग ने पहले स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. सूत्रों से पता चला कि सभी लड़कियों को रात में कानपुर और नागपुर के लिए भेजी जानी थी.

जानकारी देते एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार

फैक्ट्री में काम करने जा रही थी लड़कियां- गिरफ्तार युवक

वहीं, गिरफ्तार युवक मो. मुक्तार ने बताया कि इन युवतियों को जिले के पोठिया स्थित एक फैक्ट्री मे काम के लिए भेजना था. इसिलिए किशनगंज सभी को बुलाये थे. उस पर लग रहे आरोप गलत है. सभी युवतियां अपनी मर्जी से किशनगंज काम के लिए आयी थी.

पुलिस कर रही कार्रवाई

एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने महिला थाना आकर युवतियों से पुछताछ किये. वहीं, उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने लड़कियों को बारमद किया है. इन लड़कियों में 5-6 लड़िकयां माइनर है. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर हमलोग गहन पूछताछ कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में तभी बता पाएंगे जब मामले की पूरी तरह से छानबीन हो जायेगी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. मामले की पुरी छानबीन के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

किशनगंज: पुलिस की तत्परता के कारण 9 लड़कियों को बिकने से बचाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बंद कमरे से इन सभी लड़कियों को बरामद किया है. इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी लड़कियां किशनगंज और बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र के आसपास की रहने वाली है.

kishanganj news
गिरफ्तार युवक

कानपुर और नागपुर के लिए भेजी जाने वाली थी लड़कियां

चाइल्ड लाइन के अधिकारी मुजाहिद आलम ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली की कुछ लड़कियों को शहर से सटे पूराना खगड़ा स्थित बारघौरीया गांव के एक कमड़े में बंद किया गया है. जिसके बाद हमलोग ने पहले स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. सूत्रों से पता चला कि सभी लड़कियों को रात में कानपुर और नागपुर के लिए भेजी जानी थी.

जानकारी देते एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार

फैक्ट्री में काम करने जा रही थी लड़कियां- गिरफ्तार युवक

वहीं, गिरफ्तार युवक मो. मुक्तार ने बताया कि इन युवतियों को जिले के पोठिया स्थित एक फैक्ट्री मे काम के लिए भेजना था. इसिलिए किशनगंज सभी को बुलाये थे. उस पर लग रहे आरोप गलत है. सभी युवतियां अपनी मर्जी से किशनगंज काम के लिए आयी थी.

पुलिस कर रही कार्रवाई

एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने महिला थाना आकर युवतियों से पुछताछ किये. वहीं, उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने लड़कियों को बारमद किया है. इन लड़कियों में 5-6 लड़िकयां माइनर है. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर हमलोग गहन पूछताछ कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में तभी बता पाएंगे जब मामले की पूरी तरह से छानबीन हो जायेगी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. मामले की पुरी छानबीन के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

Intro:किशनगंज पुलिस के तत्परता से 9 युवतियों को बिकने से बचाया, सभी को किया रेसक्यू, एक दलाल को लिया हिरासत में।
मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का युवतियों को आज रात नागपुर व कानपुर भेजा जाना था।पुलिस व चाइल्ड लाइन ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बंद कमरे से 9 युवतियों को रेस्क्यू किया है।जिसमें 6 नाबालिग बताये जा रहे हैं। सभी युवतियां जिले के आसपास व बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले बताये जा रहे हैं।पुलिस युवतियों से कांउसलिंग कर रही हैं।वहीं दलाल से भी पुछताछ की जा रही हैं।पुलिस ने शहर से सटे पूराना खगड़ा स्थित बारघौरीया गांव के एक बंद कमड़े से सभी युवतियों को रेस्क्यू किया है।छापेमारी के दौरान दलाल के कमड़े का दरवाजा बंद था काफी मशक्कत के बाद दलाल को निकाला गया वहीं दलाल के कमड़े से दो युवती आपत्तिजनक अवस्था मे पुलिस ने बरामद किया है।

बाइटः डा अखिलेश कुमार, एसडीपीओ
बाइटः मुजाहिद आलम, अधिकारी, चाइल्ड लाइन
बाइटः आरोपी युवक मुक्तार


Body:हिरासत में लिये गए दलाल कटिहार जिले के सिमोरीया के 27 वर्षीय मो मुक्तार पिता फेफजुर रहमान बताया जा रहा है।पुलिस दलाल से कड़ी पुछताछ कर रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानों तो सभी युवतियों को आज रात कानपुर व नागपुर के लिए भेजा जाना था।लेकिन पुलिस को इसकी भनक लगते ही चाइल्ड लाइन के मदद से पहले लोकेशन ट्रक किया फिर पुलिस ने छापेमारी कर युवतियों को बरामद कर महिला थाना ले जाया।वहीं देर शाम एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार ने महिला थाना आकर युवतियों से पुछताछ की।पुछताछ के दौरान युवतियों ने एसडीओपी को बातें बताया।


Conclusion:दलाल मो मुक्तार का कहना ये युवतियों को जिले के पोठिया स्थित एक फेक्ट्री मे काम के लिए भेजना था।इसिलिए किशनगंज सभी को बुलाया गया था।उन पर लग रहे आरोप गलत है।सभी युवतियां अपनी मर्जी से किशनगंज आयी थी काम के लिए। वही एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार ने इस मामले में बताया की युवतियों से पुछताछ की जा रही हैं वहीं एक युवक को हिरासत में लिया गया है उनसे भी पुछताछ किया जा रहा है। पुछताछ के बाद ही मामला का खुलासा हो पायेगा। वहीं रेस्क्यू मे 6-7 नाबालिग भी है।मामले के जांच के उपरांत उचित कारवाई की जायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.