किशनगंज: जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार की सुबह 8 बजे से 72 घंटे के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. यह एहतियाती कदम कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए हैं. बता दें कि इसकी मांग स्थानीय लोग कई दिनों से कर रहे थे. शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
72 घंटे का लॉकडाउन
बता दें कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर है. बीते कई दिनों में नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्डों में अब तक 39 कोरोना के मरीज मिले हैं. जिनमें दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
कई क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित
जिले में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पश्चिमपाली, पानीबाग, खगड़ा, सुभाषपल्ली, रुईधसा, रेलवे कॉलोनी, धर्मगंज, सौदागर पट्टी और एमजीएम मेडिकल कॉलेज सहित अन्य क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. इन इलाकों में 10 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर हर तरह के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. किशनगंज डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने आदेश जारी कर दिए हैं.
मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य
जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर संवेदनशील 17 जगहों पर निगरानी के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्त भी कर दिया है. लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंधित क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प, दवाई, किराना, दूध और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी और सबके लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया गया है. प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कारोबारियों के साथ-साथ आम लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी चेतावनी जारी कर दी है.