किशनगंज: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है. बुधवार को 6 नए कोरोना मरीज की पहचान की गई है. इनमें से 5 किशनगंज शहरी क्षेत्र के हैं. और एक गगरिया के रहने वाले हैं.
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है. वहीं, पिछले 5 से 6 दिनों के अंदर 2 दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों में जेल के कैदी, समाहरणालय के कर्मचारी और अनुमंडल कर्मचारी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अनुमंडल परिसर और समाहरणालय परिसर को बंद कर दिया है.
किशनगंज में कोरोना के 76 एक्टिव केस
बता दें कि किशनगंज में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी के समय में कुल 76 एक्टिव केस है. वहीं, कोरोना मरीजों को लेकर किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने बताया कि इन 6 नए कोरोना मरीजों में एक वरीय पदाधिकारी भी शामिल है. उन्हें उनके घर में ही होम क्वारंटीन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनका घर पर ही इलाज जारी है.