ETV Bharat / state

किशनगंज में 62 किलो गांजा के साथ 1 महिला समेत 3 तस्कर गिरफ्तार, बंगाल से लेकर आ रहे थे खेप - Etv Bharat News

बंगाल के सिलीगुड़ी से गांजा की बड़ी खेप लेकर आ रहे अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने किशनगंज ने ब्लॉक (3 smugglers arrested in Kishanganj ) चौक के समीप से मंगलवार को 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा को एक हुंडई सफेद रंग की कार मे छुपाकर बाहादुगंज की ओर ले जाया जा रहा था. गांजा तकरीबन 100 छोटे बड़े पैकेट में था. पढ़ें पूरी खबर..

किशनगंज में 62 किलो गांजा
किशनगंज में 62 किलो गांजा
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:28 PM IST

किशनगंज : बिहार के किशनगंज (Kishanganj of Bihar) में 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गांजा बंगाल के सिलीगुड़ी से गांजा की बड़ी खेप को लाया जा रहा था. पुलिस ने किशनगंज ने ब्लॉक चौक के समीप से मंगलवार को 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा को एक हुंडई सफेद रंग की कार में छुपाकर बाहादुगंज की ओर ले जाया जा रहा था. गांजा तकरीबन 100 छोटे बड़े पैकेट में था.

ये भी पढ़ें : किशनगंज सिविल सर्जन का हेड क्लर्क 50 हजार का घूस लेते कैमरे में कैद, DM ने एक्शन की कही बात

कार की तलाशी में मिला गांजा : घटना के संबंध में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गांजा की तस्करी की जाने वाली है. सूचना के बाद किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर जांच अभियान शुरू की गई. जांच के दौरान सफेद रंग की कार वहां से गुजर रही थी. कार को रुकवा कर तलाशी ली गई. तालाशी ले दौरान कार से गांजा बरामद किया गया. कार में दो पुरुष व एक महिला सवार थी.

पटना के रहने वाले हैं तस्कर : एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि नशा मुक्त समाज को लेकर किशनगंज पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार महिला किरण लोहार पति विनोद लोहार प्रतापनगर उदयपुर राजस्थान, संतोष कुमार पिता रामप्रवेश राय सालिमपुर पटना व गोलू कुमार पिता लल्लू राय सिटी चौक पटना का रहने वाला है. इनके पास से पांच मोबाइल और 5300 रुपये बरामद किए गए है।

गिरफ्तार तीनों के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है : पुलिस जब्त गांजा के साथ कार की भी जांच कर रहे कहीं कार चोरी की तो नहीं।वहीं एक नंबर प्लेट वेस्ट बेंगल और दो नंबर प्लेट आसाम का मिला है।पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। जब्त गांजा बंगाल के सिलीगुड़ी के फुलबारी से अररिया, सुपौल, मधुबनी होते हुए पटना ले जाया जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार तीनों के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है।जांच के बाद यह स्पष्ट होगा की गांजा की डिलिवरी पटना में किसे दी जाने वाली थी।

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में 53 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे खेप


"गांजा तस्करों को किशनगंज में शरण देने व पार करवाने वाले उन सफेदपोश लाइनरो की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि वह पटना से बस में सिलीगुड़ी आया था. पर्दे के पीछे छिपे गांजा तस्कर के सरगना ने उन्हें फोन पर फुलवारी का पता बताकर वहां से एक कार में एक मैडम को बैठाकर पटना वापस लाने की बात कही थी वहीं पर्दा के पीछे छिपे उस सरगना की तलाश भी पुलिस कर रही है." -अनवर जावेद अंसारी, एसडीपीओ



किशनगंज : बिहार के किशनगंज (Kishanganj of Bihar) में 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गांजा बंगाल के सिलीगुड़ी से गांजा की बड़ी खेप को लाया जा रहा था. पुलिस ने किशनगंज ने ब्लॉक चौक के समीप से मंगलवार को 62 केजी गांजा के साथ एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजा को एक हुंडई सफेद रंग की कार में छुपाकर बाहादुगंज की ओर ले जाया जा रहा था. गांजा तकरीबन 100 छोटे बड़े पैकेट में था.

ये भी पढ़ें : किशनगंज सिविल सर्जन का हेड क्लर्क 50 हजार का घूस लेते कैमरे में कैद, DM ने एक्शन की कही बात

कार की तलाशी में मिला गांजा : घटना के संबंध में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सदर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गांजा की तस्करी की जाने वाली है. सूचना के बाद किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर जांच अभियान शुरू की गई. जांच के दौरान सफेद रंग की कार वहां से गुजर रही थी. कार को रुकवा कर तलाशी ली गई. तालाशी ले दौरान कार से गांजा बरामद किया गया. कार में दो पुरुष व एक महिला सवार थी.

पटना के रहने वाले हैं तस्कर : एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि नशा मुक्त समाज को लेकर किशनगंज पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार महिला किरण लोहार पति विनोद लोहार प्रतापनगर उदयपुर राजस्थान, संतोष कुमार पिता रामप्रवेश राय सालिमपुर पटना व गोलू कुमार पिता लल्लू राय सिटी चौक पटना का रहने वाला है. इनके पास से पांच मोबाइल और 5300 रुपये बरामद किए गए है।

गिरफ्तार तीनों के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है : पुलिस जब्त गांजा के साथ कार की भी जांच कर रहे कहीं कार चोरी की तो नहीं।वहीं एक नंबर प्लेट वेस्ट बेंगल और दो नंबर प्लेट आसाम का मिला है।पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। जब्त गांजा बंगाल के सिलीगुड़ी के फुलबारी से अररिया, सुपौल, मधुबनी होते हुए पटना ले जाया जा रहा था। पुलिस गिरफ्तार तीनों के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है।जांच के बाद यह स्पष्ट होगा की गांजा की डिलिवरी पटना में किसे दी जाने वाली थी।

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में 53 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे खेप


"गांजा तस्करों को किशनगंज में शरण देने व पार करवाने वाले उन सफेदपोश लाइनरो की भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने बताया कि वह पटना से बस में सिलीगुड़ी आया था. पर्दे के पीछे छिपे गांजा तस्कर के सरगना ने उन्हें फोन पर फुलवारी का पता बताकर वहां से एक कार में एक मैडम को बैठाकर पटना वापस लाने की बात कही थी वहीं पर्दा के पीछे छिपे उस सरगना की तलाश भी पुलिस कर रही है." -अनवर जावेद अंसारी, एसडीपीओ



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.