खगड़िया: जिले में थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसपी मीनू कुमारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली के आरोप में थाना अध्यक्ष सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. तीनों पुलिसकर्मी पर 14 लाख 60 हजार रुपये गबन का आरोप लगा है.
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित के खिलाफ शिकायत मिली थी कि ये कार में सोए दो युवकों को शराब पीने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
दरसल पूरा मामला दो दिन पहले का है. चित्रगुप्त नगर थाना के द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. व्यक्ति पर आरोप ये था कि 4 बोतल शराब के साथ पकड़ा गया था. आरोपित व्यक्ति को जेल भी भेज दिया गया. लेकिन गिरफ्तारी के दिन ही गौरव कुमार नाम के व्यक्ति, जो कि गिट्टी व बालू का व्यवसाई है. उनके के द्वारा खगडिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर शिकायत की गई कि जिस व्यक्ति को शराब के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वो दरसल मेरा मुंसी है और वो व्यक्ति 14 लाख 60 हजार रुपया एक बोरे में ले कर आ रहा थाय. इसी दौरान चित्रगुप्त नगर थाना के टाइगर मोबाइल के द्वारा उसको पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि बोरे से पैसा निकाल कर पुलिस कर्मियों ने उसमें शराब भर दिया गया.
एसपी ने की प्रेस वार्ता
एसपी मीनू कुमारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताई कि पहली दृष्टि से ये केश और चित्रगुप्त नगर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाई दोनों झूठ लग रही है. जिस बोरे को चित्रगुप्त नगर थाना द्वारा जप्त किया गया और उसमें 4 बोतल शराब दिखाया गया है. वो सीसीटीवी फुटेज में गलत साबित हो रहा है. इस आधार पर चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडीत, टाइगर मोबाइल रंजीत और संजय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है.