ETV Bharat / state

तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 11 विदेशी नागरिकों की आज आएगी ब्लड रिपोर्ट - तबलीगी जमात में शामिल होकर किशनगंज लौटे 11 विदेशी

दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल होकर किशनगंज लौटे 11 विदेशी नागरिकों का ब्लड सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को उनकी रिपोर्ट आनी है.

डॉक्टर ने दी जानकारी
डॉक्टर ने दी जानकारी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:23 AM IST

किशनगंज: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 11 विदेशी नागरिकों का ब्लड सैंपल गुरुवार की सुबह आरएमआरआई पटना भेजा गया था. शनिवार को रिपोर्ट आने की बात कही गई थी. जिला प्रशासन को इनके बारे में पहले कोई सूचना नहीं थी. लेकिन, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग के दौरान ये लोग पकड़े गए.

स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने इन 11 विदेशी नागरिकों को शहर के खानकाह स्थित एक धार्मिक स्थल में आइसोलेट कर रखा था. विदेशी नागरिक किशनगंज में कहां और किसके बुलाने पर आए थे, इस बात का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है.

डीएम ने दी जानकारी

हालांकि, डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि ये सभी विदेशी नागरिक जिले मे धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए आये थे. कुछ दिन पहले तबलीगी जमात को लेकर देश में बवाल हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. सभी विदेशी नागरिकों की जांच की गई. उनका ब्लड सैंपल लेकर कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया था. अब रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इन देशों से लौटे हैं लोग

विदेशी नागरिकों की जानकारी देते हुए डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कुछ लोग तबलीगी जमात में शामिल होकर आए थे. उसमें 10 इंडोनेशिया का और 1 मलेशिया का है. अन्य 1 व्यक्ति उनका ड्राइवर है और 1 व्यक्ति उन लोगों का असिस्टेंट है. कुल मिलाकर 13 लोग हैं. 13 लोगों का सैंपल बुधवार को कलेक्ट कर लिया गया था. हालांकि, इनलोगों में कोरोना के कोई लक्षण अभी तक नहीं दिखे हैं. मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है.

किशनगंज: निजामुद्दीन के तबलीगी जमात में शामिल होकर आए 11 विदेशी नागरिकों का ब्लड सैंपल गुरुवार की सुबह आरएमआरआई पटना भेजा गया था. शनिवार को रिपोर्ट आने की बात कही गई थी. जिला प्रशासन को इनके बारे में पहले कोई सूचना नहीं थी. लेकिन, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों की स्क्रीनिंग के दौरान ये लोग पकड़े गए.

स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने इन 11 विदेशी नागरिकों को शहर के खानकाह स्थित एक धार्मिक स्थल में आइसोलेट कर रखा था. विदेशी नागरिक किशनगंज में कहां और किसके बुलाने पर आए थे, इस बात का अभी तक कोई प्रमाण नहीं मिला है.

डीएम ने दी जानकारी

हालांकि, डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि ये सभी विदेशी नागरिक जिले मे धार्मिक प्रचार-प्रसार के लिए आये थे. कुछ दिन पहले तबलीगी जमात को लेकर देश में बवाल हुआ था, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. सभी विदेशी नागरिकों की जांच की गई. उनका ब्लड सैंपल लेकर कोविड टेस्ट के लिए भेजा गया था. अब रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इन देशों से लौटे हैं लोग

विदेशी नागरिकों की जानकारी देते हुए डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि वर्तमान में कुछ लोग तबलीगी जमात में शामिल होकर आए थे. उसमें 10 इंडोनेशिया का और 1 मलेशिया का है. अन्य 1 व्यक्ति उनका ड्राइवर है और 1 व्यक्ति उन लोगों का असिस्टेंट है. कुल मिलाकर 13 लोग हैं. 13 लोगों का सैंपल बुधवार को कलेक्ट कर लिया गया था. हालांकि, इनलोगों में कोरोना के कोई लक्षण अभी तक नहीं दिखे हैं. मेडिकल टीम लगातार निगरानी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.