खगड़ियाः मानसी थाना क्षेत्र (Mansi Police Station) के मटिहानी में देर शाम आपसी वर्चस्व में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth murder in Khagaria) कर दी गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी मुंगेर की सीमा में प्रवेश कर गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम लिए सदर अस्पताल भेजा. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए खगड़िया और मुंगेर पुलिस की छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ेंः खगड़िया में ठेकेदार से 2 लाख की लूट, घटना में पत्नी हुई घायल
खगड़िया और मुंगेर सीमा पर स्थित मटिहानी टीका रामपुर गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने राजेश यादव नामक के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. सीमावर्ती इलाका होने के कारण मानसी और मुंगेर की मुफ्फसिल पुलिस घंटो माथापच्ची करती रही. आखिर में ये तय हुआ कि जिस स्थान पर घटना हुई है, वो खगड़िया जिले का मानसी थाना इलाका पड़ता है. तब जाकर देर रात शव को पोस्टमॉर्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया.
जानकारी के अनुसार राजेश यादव मुंगेर जिले के टीका रामपुर का रहने वाला था. जिन लोगों पर हत्या का आरोप है वह लोग भी टीका रामपुर के ही रहने वाले हैं. रोज की तरह दिनचर्या का काम निपटा कर राजेश खगड़िया से मटिहानी होते हुए गंडक नदी चचरी पुल पार करके अपने घर जा रहा था. पुल पार करते ही अपराधियों ने राजेश यादव पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार कैडर के 31 आईपीएस को मिला प्रमोशन, 13 बने डीआईजी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
जानकारी के अनुसार राजेश यादव मानसी और टीका रामपुर के बीच गंडक नदी पर बांस के बने चचरी पुल से रोजाना आना जाना करता था और खगड़िया के मटिहानी में ही कामकाज करता था. टीका रामपुर मुंगेर जिले के अंतर्गत आता है. वहीं, मटिहानी मानसी थाना का अंतिम गांव है. ऐसे में घटनास्थल को लेकर दो थाने की पुलिस के बीच घंटो विचार के बाद शव को सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया.
परिजनों ने बताया कि गांव में संतोष यादव और अन्य लोगों से वर्चस्व की लड़ाई को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर विरोधियों ने राजेश यादव की हत्या की है. खगड़िया और मुंगेर पुलिस द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर दियारा इलाके में छापेमारी जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP