ETV Bharat / state

खगड़िया: बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक, हुई जमकर पिटाई

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 10:18 PM IST

बच्चा चोर के अफवाह में कही विक्षिप्त महिला, कहि साधु, तो कहि मानसिक रोगी भीड़ तंत्र का शिकार हो रहे है.

भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक

खगड़िया: भीड़तंत्र का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बच्चा चोर के अफवाह में कहीं विक्षिप्त महिला, कहीं साधु, तो कहीं मानसिक रोगी भीड़ तंत्र का शिकार हो रहे हैं. मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव का है. जहां बच्चा चोर के अफवाह में एक अनजान युवक को भीड़तंत्र का शिकार होना पड़ा.

बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक

युवक बुरी तरह हुआ घायल
भीड़ तंत्र का कहर शहर से लेकर गांव तक में जारी है. वहीं, मानसी थाना के एकनिया गांव में बच्चा चोर के अफवाह में एक अनजान युवक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ के चंगुल से बचाई.

khagaria
अमरकांत झा, डीएसपी

खतरे से बाहर है दोनों युवक
इससे पहले बच्चा चोर के शक में भीड़ ने जिले के नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड में युवक की सरेआम पिटाई कर दी थी. हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर हैं. इन सब के बीच जिले के डीएसपी का कहना है कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. इस घटना में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

khagaria
युवक की जमकर हुई पिटाई

'कानून को हाथ में न लें'
पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी पर शक हो तो फौरन पुलिस को सूचना दें. कानून को हाथ में नहीं लें. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी का मामला महज अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लोग अफवाह को बढ़ावा ना दें.

खगड़िया: भीड़तंत्र का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बच्चा चोर के अफवाह में कहीं विक्षिप्त महिला, कहीं साधु, तो कहीं मानसिक रोगी भीड़ तंत्र का शिकार हो रहे हैं. मामला खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव का है. जहां बच्चा चोर के अफवाह में एक अनजान युवक को भीड़तंत्र का शिकार होना पड़ा.

बच्चा चोरी के अफवाह में भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक

युवक बुरी तरह हुआ घायल
भीड़ तंत्र का कहर शहर से लेकर गांव तक में जारी है. वहीं, मानसी थाना के एकनिया गांव में बच्चा चोर के अफवाह में एक अनजान युवक को लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया. मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ के चंगुल से बचाई.

khagaria
अमरकांत झा, डीएसपी

खतरे से बाहर है दोनों युवक
इससे पहले बच्चा चोर के शक में भीड़ ने जिले के नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड में युवक की सरेआम पिटाई कर दी थी. हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर हैं. इन सब के बीच जिले के डीएसपी का कहना है कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. इस घटना में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

khagaria
युवक की जमकर हुई पिटाई

'कानून को हाथ में न लें'
पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी पर शक हो तो फौरन पुलिस को सूचना दें. कानून को हाथ में नहीं लें. उन्होंने कहा कि बच्चा चोरी का मामला महज अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. लोग अफवाह को बढ़ावा ना दें.

Intro:ANCHOR
खगड़िया में भीड़तंत्र का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।बच्चा चोर के अफवाह में कहि विक्षिप्त महिला तो कहि साधु ,कहि मानसिक रोगी युवक भीड़ तंत्र का शिकार हो रहा है।ताजा मामला खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के ऐकेनिया गांव का है।जहाँ बच्चा चोर के अफवाह में एक अनजान युवक को भीड़तंत्र का शिकार होना पड़ा।
Body:ANCHOR
बिहार में भीड़तंत्र का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।बच्चा चोर के अफवाह में कंही विक्षिप्त महिला भीड़तंत्र का शिकार हो रही है। तो कंही मानसिक रोगी युवक। भीड़ तंत्र का कहर शहर से लेकर गांव तक में जारी है।ताजा मामला खगड़िया का है। जंहा मानसी थाना के एकनिया गांव में बच्चा चोर के अफवाह में एक अनजान युवक को लाठी-डंडे के सहारे पहले खदेड़ कर पकड़ा गया। फिर थप्पड़-लप्पर से लोगो ने जमकर पिटाई कर दिया।पिटाई से युवक जमीन पकड़ लिया।हालांकि मानसी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह युवक की जान बचाई।इससे पहले बच्चा चोर के शक में भीड़ ने जिले के नगर थाना इलाके के स्टेशन रोड में युवक की सरेआम पिटाई कर दिया था।हालांकि दोनों युवक खतरे से बाहर है।इनसब के बीच जिले के डीएसपी हेडक्वाटर का कहना है कानून को हाथ मे लेने का किसी को अधिकार नही है ।जो भी संलिप्त पाएंगे जाएंगे, उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमलोगों से अपील किया है कि अगर किन्ही को किसी पर शक हो तो ,फौरन पुलिस को सूचना दें।कानून को हाथ मे नही लें। बच्चा चोरी का मामला महज अफवाह है।इसमें कोई सच्चाई नही है।लिहाजा अफवाह को बढ़ावा नही दें।

BYTE-1 अमरकांत झा , डीएसपी हेडक्वाटर ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.