खगड़िया: जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात 25 हजार इनामी अपराधी सुगन यादव की गिरफ्तारी कर ली है. एसटीएफ पटना और पसराहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
इनामी अपराधी की गिरफ्तारी
25 हजार के इनामी अपराधी सुगन यादव और उसके साथी दीपक की छापेमारी कर बसुआ गांव से गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधी सुगन यादव के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस जब्त किया है.
6 से अधिक मामले दर्ज
सुगन यादव पर हत्या रंगदारी के लगभग 6 से अधिक मामला थाना में दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस की इस बड़ी कामयाबी के बाद उनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं.