खगड़िया: सूबे की नीतीश सरकार विकास के चाहे लाख दावे क्यों ना करले. लेकिन धरातल पर उनके विकास के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. इसकी बानगी खगड़िया जिले में देखी जा सकती है. जहां बूढ़ी गंडक नदी पर पुल नहीं होने के चलते ग्रामीण प्राइवेट नाव की सवारी कर आवागमन कर रहे हैं.
जिले के जनप्रतिनिधी और अधिकारियों से यह बात छिपी नही है. एक तरफ जनप्रतिनिधि काम नहीं करना चाहते. वहीं, दूसरी तरफ अधिकारियों ने अपनी आंखे मूंद रखी है.
![Khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5177071_kgdpic.jpg)
विकास के अभाव में जी रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विकास के नाम पर उनके साथ मजाक किया गया है. उन्होंने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी पर पुल नहीं बनने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खगड़िया प्रखंड के जलकौरा से तिरासी जाने के लिए प्राइवेट नाव का सहारा लेना पड़ता है. इसके लिए खुद की जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कई बार नाव नहीं होने के कारण घंटों का इंतजार करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि कभी हम लोगों की समस्या जानने नहीं आते हैं. कई बार उन्हें पुल बनवाने के लिए अवगत कराया. लेकिन उनकी ओर से सिवाय भरोसा देने के अलावा कुछ नहीं किया गया.
मरीजों को समय रहते नहीं मिलता इलाज
ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं होने के चलते समय रहते गांव के मरीजों का इलाज नहीं हो पाता है. वहीं, गांव के बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं. वहीं, डीएम अनिरूद्ध कुमार ने बताया हम लोग पुल के लिए प्रयासरत हैं. सीएम से पुल बनवाने के लिए अनुरोध किया जाएगा.
![Khagaria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5177071_kgd1.jpg)