खगड़िया: डबल मर्डर केस के बाद जहां इलाके में सनसनी का माहौल बना रहा. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शवों को देखकर मातमी चित्कार गूंज उठी. बाप-बेटे का शव देखते ही गांवभर भर के लोगों की आंखें भर आईं. मंगलवार देर शाम बेखौफ अपराधियों ने दोनों को अपना निशाना बनाते हुए गोलियों से भूंज दिया था.
खगड़िया के मानसी थाना इलाके के पूर्वी ठाठा गांव में दोहरे हत्याकांड के सभी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी विनोद यादव पर एक नहीं, इन दो हत्याकांड को मिलाकर कुल पांच मर्डर का आरोप है.
इन सब के बीच पुलिस का दावा है कि आरोपी विनोद यादव और सुमित यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. हर हाल में विनोद की गिरफ्तारी होगी.
पढ़ें ये खबर- डबल मर्डर: खगड़िया में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या
दोहरे हत्याकांड पर एक नजर
- बीती रात विनोद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्वी ठाठा पंचायत के पूर्व सरपंच भरत यादव के घर पर धावा बोला.
- आरोपियों ने पूर्व सरपंच भरत यादव के बुजुर्ग पिता और छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.
- 8 फरवरी को भी गांव में ट्रिपल मर्डर हुआ था, जिसमे बृजनंदन और सत्तों यादव के हत्या का आरोप भी विनोद यादव पर ही लगा है.
- बावजूद इसके, विनोद पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है.
इधर बीती रात ही दोनों बॉडी का पोस्टमार्टम हो किया गया. आज दोपहर दोनों पिता और पुत्र के लाश को एक साथ दाह संस्कार के लिए गंडक घाट ले जाया गया है. वहीं, परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.