खगड़िया: जिले में एक बदमाश डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर से फरार हो गया. STF की टीम ने रूपेश साह को 5 मई को पकड़ा था. हालाकि प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा में तैनात चौकीदारों को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि रूपेश साह अपने परिवार वालों के सहयोग से फरार हो गया था.
दरअसल, रुपेश साह की गिरफ्तारी छबीला यादव के साथ हुई थी. जेल ले जाने से पहले आरोपियों का कोविड टेस्ट होता है. रूपेश साह की टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कोर्ट ने उसे आइसोलेशन सेंटर भेजने का आदेश दिया था. लेकिन बदमाश इसी का फायदा उठाकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: पटना में कालाबाजारी का 'खेला', PMCH का डॉक्टर 45 हजार में बेच रहा 1 रेमडेसिविर!
बताया जा रहा है कि फरार बदमाश रुपेश साह पर 4 संगीन जुर्म दर्ज हैं. 5 मई को STF ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को दबोचा था. जिसमें सरगना छबीला यादव के साथ रूपेश साह भी गिरफ्तार हुआ था.